प्रयाराज के संगम समेत विभिन्न घाटो पर अस्त होते भगवान सूयॅ को व्रती महिलाओ पुरूषो ने अध्यॅ दे कर परिवार समाज तथा देश के लिए मंगल कामना की । इसके साथ ही महाकुंभ को लेकर चल रहे निमाणॅ कायोॅ के कारण बहुत से व्रती महिलाओ ने अपने मकान के छत पर ही भगवान सूयॅ को अध्यॅ दिया । जय छठी मैया की, जय गंगा मां की, जय सूर्य की जय के उद्घोश के साथ पूरा संगम झूम उठा कार्यक्रम की शुरुआत लगभग 2.00 बजे स्वर्गीय शारदा सिन्हा बिहार कोकिला के भोजपुरी छठ गीतों से हुई।
सागर पूर्वांचल क्षेत्र समिति एवं पूर्वांचल छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय छठ पूजा के प्रमुख कार्यक्रम गुरुवार को सूर्यास्त रहा लाखों की संख्या में उपस्थित श्रद्वालुओं की भीड़ मौजूद रही। विधि भोजपुरी गीतों की शुरुआत यशराज मंडल द्वारा किया गया जिससे सुभाष के समय श्रद्वालुओं का घाट एवं पंडालों में भारी संख्या मौजूद रही।
समिति के कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों ने आने वाले लोगों की सेवा बड़ी तत्परता दिखाई। वहीं सुभाष के समय पूर्वांचल छठ समिति द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें संरक्षक मंडल बी.के. सिंह, सुदामा सिंह, शेषनाथ सिंह, राकेश पांड,े लल्लन राय, बृजेश पांडे (पांडे क्लासेस), सत्येंद्र पांडे, अजय राय व हजारों स्वयंसेवी कार्यकर्त्ताओं ने आरती में शामिल हुए। वहीं आरती में भूले-बिखरे लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपस में मिलाया गया। उसके पष्चात शाम को भोजपुरी व अन्य रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात्रि तक चला। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय राय ने कहा की लगता है कि आज पूरा संगम पूर्वांचल मय हो गया है, प्रयागराज में पूर्वांचल की संस्कृति का जैसे संगम हुआ हो पूर्वांचल से भारी संख्या एवं आस-पास के जिले के लोगों का भी संगम आना इस बात का गवाह है कि इस पर्व में एक-दूसरे का मिलन व आपस में जुड़ना संभव हो सका। छठी मैया सारे लोगों को अपना सुभाषित दें जो उनकी मान्यताएं हैं उन्हे पूरी करें और हमारा हमेशा प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष भी इससे अच्छी और सुनिष्चित व्यवस्था उपलब्ध किया जाय।
आयोजन में संगीत की धारा बहाने वाले प्रमुख रूप् से गायककार मनमीत षर्मा (कन्हैया), श्रीमती पूनम पाण्डेय, श्रीमती रोमा निशाद, आदिति गुप्ता एवं उनके सहयोगी संगत पर हंसराज षर्मा-ढोलक, नीरज-आर्गन, मनजीत-आक्टोपैड, …….-भांगड़ा लोगों की संगीत से पूरा संगम एवं आस-पास मोहल्ले वालों ने आवाजें सुनी एवं सराहा।
आयोजन में प्रमुख रूप् से षामिल सर्वश्री , शेषनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अमन सिंह, वी.के. सिंह (आई.ए.एस.), सुदामा सिंह, श्रीप्रकाश राय (लल्लन राय), बृजेश पाण्डेय (पाण्डेय क्लासेज), आत्मा नन्द सिंह, सत्येनद्र पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, (बबुआ भईया), एस.के. मिश्र (नारायण ग्रुफ), अवधेश गुप्ता (उपा. काशी-प्रान्त), इंजी. अभिषेक आर्या, नागेन्द्र सिंह, महामंत्री जगदम्बा दुबे, महामंत्री अतुल राय, अमन सिंह यादव, कृष्णा नंद तिवारी, करण सिंह आदि लोग शामिल रहे।
Anveshi India Bureau