Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomePrayagrajमुख्य विकास अधिकारी ने 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बंध...

मुख्य विकास अधिकारी ने 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बंध में की समीक्षा बैठक

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के सभागार में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई। 15 से 21 जून तक 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कार्ययोजना के अनुसार सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए हैै। जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्र, आयुष चिकित्सालय, पुलिस थाने और विद्यालयों में योगाभ्यास कार्यक्रम होंगे। उन्होंने आयोजन स्थलों पर मंच, मैटिंग, मार्ग सूचक, यातायात/पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, एल0ई0डी0 टीबी, बिजली, साउण्ड, कालर माईक, स्थल का ब्लाक विभाजन सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी, ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी और नगर निकायों में अधिशासी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस वर्ष की थीम ‘‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’’ ‘‘ एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ है।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए अमृत समान है। युवाओं को योग कार्यक्रमों से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को संगम नोज पर आयोजित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को मंच, कारपेट, साउंड सिस्टम तथा एलईडी स्क्रीन के व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। जलकल विभाग एवं पराग डेयरी को पीने के पानी हेतु वॉटर डिस्पेंसर, डिस्पोजेबल ग्लास इत्यादि की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है। डीपीआरओ को सफाई व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि संगम नोज पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम में लगभग 8000 लोग सम्मिलित होंगे।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ सहित चिकित्सीय सुविधा, ओ0आर0एस0 एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभागियों की उपस्थिति एवं उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को योग कार्यक्रम के सम्बंध में आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कराने तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खण्ड मुख्यालयों/ग्राम पंचायतों/अमृत सरोवरों में चिन्हित स्थल पर 21 जून तक नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के प्रतिदिन की फोटो https://iyd2025.com एवं mygov पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड़ सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है।

 

समस्त कार्यकम के नोडल अधिकरी जिला विकास अधिकारी हांेगे, जिनका पूर्ण सहयोग क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगो को योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु जागरूक करने के लिए कहा है। बैठक में सभी संबंधित विभागों अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments