रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा के सेक्टर-81 में राफे एमफाइबर ड्रोन निर्माण इकाई और रक्षा उपकरण एवं इंजन परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए, सीएम योगी ने कहा कि ड्रोन, विमान इंजन और एयरोस्पेस परीक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं की स्थापना, उभरती वैश्विक चुनौतियों के सामने भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा में उत्तर प्रदेश के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य में नौ आयुध कारखाने कार्यरत हैं, जबकि आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट और कानपुर में फैले रक्षा गलियारे के लिए 12,500 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। लखनऊ में स्थापित ब्रह्मोस मिसाइल इकाई ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी क्षमताएं पहले ही साबित कर दी हैं। नई इकाई को बधाई देते हुए योगी ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार देश की सुरक्षा और रक्षा विनिर्माण को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सुविधा को भारत के वैज्ञानिक और रक्षा नवाचार में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह इकाई राष्ट्र को समर्पित है और रक्षा प्रौद्योगिकी में एक क्रांति का प्रतिनिधित्व करती है। 2017 में सिर्फ़ 10 लोगों के साथ शुरू हुई इस कंपनी में अब 3,600 से ज़्यादा वैज्ञानिक और इंजीनियर हैं
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को मिल रहे इस अत्याधुनिक केंद्र की सौगात हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री का हार्दिक आभार प्रकट किया ।
Anveshi India Bureau