Saturday, November 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajआशुतोष मेमोरियल स्कूल में बाल मेले की धूम, बच्चों और अभिभावकों ने...

आशुतोष मेमोरियल स्कूल में बाल मेले की धूम, बच्चों और अभिभावकों ने उठाया भरपूर आनंद

धनैचा–मलखानपुर, हनुमानगंज स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में रविवार को बृहद बाल मेले का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनाइटेड विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. मनमोहन मिश्रा, हंडिया–प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ डॉ. वी.के. पांडे तथा एसडीओ हंडिया, प्रयागराज श्री वीरेंद्र कुमार पाल ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित होकर किया। अतिथियों ने मेले की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया।

 

मेले में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न आकर्षक स्टॉल लगाए गए। इनमें अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बने, जहां बच्चों ने टोकन लेकर मनपसंद पकवानों का स्वाद लिया। साथ ही रिंग, जंपिंग, ग्लास पिरामिड जैसे रोचक खेलों के स्टॉल ने बच्चों को खूब रोमांचित किया।

बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो स्टॉल पर स्टेशनरी सामान रियायती दरों पर उपलब्ध कराया गया, जिनसे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की। छोटे बच्चों के मनोरंजन हेतु लगाया गया विशाल मिकी माउस झूला मेले का प्रमुख आकर्षण बना रहा।

मेले में बच्चों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी शिरकत की और विद्यालय की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। पूरे विद्यालय परिवार ने संयुक्त प्रयासों से मेले को सफल बनाते हुए इसे यादगार बना दिया।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments