धनैचा–मलखानपुर, हनुमानगंज स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में रविवार को बृहद बाल मेले का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनाइटेड विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. मनमोहन मिश्रा, हंडिया–प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ डॉ. वी.के. पांडे तथा एसडीओ हंडिया, प्रयागराज श्री वीरेंद्र कुमार पाल ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित होकर किया। अतिथियों ने मेले की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया।



Anveshi India Bureau







