Thursday, November 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentCinema and Crime: इन फिल्मों और सीरीज की तर्ज पर हो रहे...

Cinema and Crime: इन फिल्मों और सीरीज की तर्ज पर हो रहे अपराध, ऐसी घटनाओं को दिया अंजाम कि सुनकर रह जाएंगे दंग

सिनेमा समाज का दर्पण है। समाज में हो रही अच्छाई और बुराईयों की झलक अक्सर सिनेमा में नजर आती है। लेकिन, आश्चर्य की बात है कि सिनेमा से आइडिया लेकर अपराधी बड़े-बड़े अपराधों को भी अंजाम दे रहे हैं।

सिनेमा को मनोरंजन का माध्यम माना जाता है। यहां से लोग जीवन में कुछ सकारात्मक करने की प्रेरण लेते हैं। लेकिन, चीजें इससे उलट भी हो रही हैं। वेब सीरीज और फिल्में देखकर तमाम अपराधी इसी तर्ज पर दिल दहला देने वाले अपराध कर रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है। पुलिस ने एक फ्लैट में अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश किया है। फ्लैट में उन्नत किस्म के गांजे की खेती की जा रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल इसकी सप्लाई डार्क वेब के जरिए कर रहा था। उसने वेब सीरीज देखकर यह काम किया। इसी तरह का क्राइम ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ सीरीज में भी दिखाया गया। इससे पहले कई ऐसे मामले हुए हैं, जहां आरोपियों ने किसी फिल्म या सीरीज को देखकर अपराध की साजिश रच डाली। आइए जानें…

‘दृश्यम’ देखकर किया दिल दहला देने वाला अपराध 
अक्तूबर 2024 में उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक मामला आया, जहां जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर उसका शव डीएम हाउस कैंपस में दफना दिया था। उसने मामले का पर्दाफाश होने से करीब चार महीने पहले ऐसा किया था। उसने इसका आइडिया अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ देखकर आया। जिम ट्रेनर ने ‘दृश्यम’ फिल्म के दोनों पार्ट देख रखे थे। उसने जब अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के बारे में उसने सोचा तो उसे ‘दृश्यम’ फिल्म की याद आई और उसे आइडिया आया कि अगर वो एकता का शव डीएम हाउस कैंपस में दफना देता है तो पुलिस को इस पर कभी यकीन नहीं होगा।
‘धूम’ से आइडिया लेकर चोरी का प्रयास 
इससे पहले सितंबर 2024 में भोपाल के स्टेट म्यूजियम में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई। हालांकि, यह साजिश सफल नहीं हो सकी। एक चोर ने करोड़ों रुपये के मुगलकालीन सिक्के और दूसरे सामान अपने बैग में भर तो लिए, मगर वह 25 फीट ऊंची दीवार नहीं फांद सका और नीचे गिर गया। सवेरा होने पर जब म्यूजिम खुला तो चोर घायल अवस्था में मिला। म्यूजियम कर्मियों ने उसे पुलिस को सौंपा। जांच के दौरान उसने बताया कि वह अपने बेटे के साथ कई बार म्यूजियम आ चुका है, उसके बाद इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी। उसने ‘धूम’ फिल्म की तर्ज पर चोरी की घटना की साजिश रची थी। उसने बाकायदा प्रैक्टिस भी की, लेकिन सफल नहीं रहा।
खोल डाली जाली नोटों की फैक्ट्री
सितंबर 2024 में गुजरात से ऐसा मामला सुनने को मिला। शाहिद कपूर की वेब सीरीज देखकर तो गुजरात के सूरत निवासी दो भाईयों ने नकली नोट छापने की फैक्ट्री ही खोल डाली। दोनों ने शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ वेब सीरीज देखी। इसके बाद यूट्यूब की मदद से नकली नोट तैयार करने का तरीका सीखा। सूरत के दो भाईयों सागर और उसके भाई भावेश ने नकली नोट छापने शुरू किए। पुलिस की नजर से बचने के लिए उन्होंने 100 रुपये के नोट छापने शुरू किए। उन्होंने अपने होजरी के बिजनेस में फायदा न होता देख नकली नोट छापने का फैसला लिया। हालांकि, प्रशासन को जैसे ही भनक लगी, तो छापा पड़ा और दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया गया।

जब युवक ने अपनी पत्नी की कराई हत्या
अगस्त 2024 में मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया, जब एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश फिल्मी स्टाइल में रची। वह यह सोचकर निश्चिंत रहा कि फिल्मों की तरह पुलिस उसे भी नहीं पकड़ पाएगी, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, उसने हत्या इतने शातिर तरीके से कराई कि पुलिस को सच तक पहुंचने में दस दिन लग गए। उसने मर्डर को सड़क हादसे का रूप देने के लिए बाकायदा सुपारी दी। मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का था। खबर आई कि सड़क एक्सीडेंट में एक विवाहित युवती की मौत हो गई। जांच हुई और और सच पता चला तो पुलिस चौंक गई। हत्या को सड़क हादसे का रूप देने के लिए आरोपी पति अजय उर्फ आलोक ने अपने दोस्त को ढाई लाख रुपये दिए थे। हत्या की प्लानिंग क्राइम सीरियल और वेब सीरीज देखकर इतनी फुल प्रूफ तरीके से की गई थी कि दस दिन तक पुलिस इसे एक्सीडेंट ही मानती रही।
वेब सीरीज देख रची हत्या की साजिश

 

मई 2024 में ग्रेटर नोएडा के कारोबारी कृष्ण शर्मा के बेटे कुणाल की हत्या की साजिश भी दोषियों ने वेब सीरीज और फिल्में देखकर रची। पुलिस ने जब कुणाल हत्याकांड का खुलासा किया तो रोंगटे खड़े हो गए। कुणाल की कथित गर्लफ्रेंड तन्वी और अन्य आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देने से पहले कई वेब सीरीज देखी और फिर किडनैपिंग और मर्डर का तरीका सीखा।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments