Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeEntertainmentComedian Sunil Pal: सुनील पाल ने बताई आपबीती, अपहरणकर्ताओं ने मांगी इतने...

Comedian Sunil Pal: सुनील पाल ने बताई आपबीती, अपहरणकर्ताओं ने मांगी इतने लाख रुपये फिरौती, ऐसे किया किडनैप

Comedian Sunil Pal Kidnapping: कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने अपहरण से जुड़े हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने ही फेक इवेंट की टिकट बुक कराई थीं।

कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण के बाद सकुशल घर वापस आ चुके हैं। कल बुधवार 4 दिसंबर को खुद सुनील पाल ने वीडियो जारी कर अपने सही-सलामत होने की खबर दी। इसके बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली। हालांकि, फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर कॉमेडियन का अपहरण हुआ कैसे? अब सुनील पाल ने खुद अपनी आपबीती बताई है। उनका कहना है कि जिस शो में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, उसके टिकट खुद अपहरणकर्ताओं ने बुक कराए। फेक शो के बहाने अपहरणकर्ताओं ने कॉमेडियन को बुलाया और साजिश को अंजाम दिया।

 

फेक इवेंट के बहाने बुलाया गया

 

सुनील पाल का कहना है कि उनके पास एक रैंडम कॉल आया। इसमें एक इवेंट के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया। इवेंट हरिद्वार में बताया गया। इसके लिए बाकायदा उन्हें एडवांस रकम भी दी गई और वादा किया कि बाकी रकम दिल्ली पहुंचने पर दी जाएगी। अपहरणकर्ताओं ने कॉमेडियन का टिकट भी बुक कराया। यह घटना 2 दिसंबर की है। शो में हिस्सा लेने के लिए सुनील पाल दिल्ली पहुंचे। वहां उनका अपहरण कर लिया गया। इसके बाद फिरौती में उनसे लाखों रुपये की डिमांड की गई।

 

बोले- हमारे पार चाकू, बंदूक है

 

कॉमेडियन का कहना है कि दिल्ली में वे कार से जा रहे थे। वे इनोवा में सवार थे। उन्हें दवा लेनी थी, इसके लिए गाड़ी रोकी गई। इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया और दूसरी कार में बिठाया गया। कॉमेडियन से कहा गया कि ‘आपका किडनैप हो गया है। हमारे पास चाकू, बंदूक सबकुछ है’। सुनील पाल ने कहा कि उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई। करीब डेढ़ घंटे की ड्राइव के बाद उन्हें एक जगह ले जाया गया। आंखों से पट्टी हटाई तो सात-आठ लोग सामने खड़े थे। सुनील पाल को धमकी दी गई और 20 लाख रुपये फिरौती के मांगे गए।

 

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments