प्रयागराज ब्यूरो
==========
शहर समता महिला काव्यगोष्ठी विशेषांक का लोकार्पण एवं प्रयागराज इकाई की काव्यगोष्ठी सम्पन्
==================== शहर समता विचार मंच प्रयागराज की महिला काव्य गोष्ठी रचना सक्सेना के संयोजन मे वरिष्ठ साहित्यकार प्रेमाराय की अध्यक्षता में शहर समता विचार मंच के कार्यालय कर्नलगंज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।इस अवसर पर शहर समता महिला काव्यगोष्ठी विशेषांक का लोकार्पण भी किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि डाॅ कल्पना वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ प्रदीप चित्रांशी रहे। यह काव्य गोष्ठी साय चार बजे से सात बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही प्रेमा राय मुख्य अतिथि डाॅ कल्पना वर्मा एवन विशिष्ट अतिथि डाॅ प्रदीप चित्रांशी द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती माँ की मूर्ति में माल्यार्पण द्वारा किया गया।
सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति रचना सक्सेना द्वारा की गयी।
आयोजन के प्रथम सत्र में महिला काव्यगोष्ठी विशेषांक का लोकार्पण हुआ। संपादकीय वाचन उमेश श्रीवास्तव ने किया।दूसरे सत्र में काव्यगोष्ठी हुई जिसका कुशल संचालन शहर समता अखबार के संपादक उमेश श्रीवास्तव ने किया। इस काव्य गोष्ठी में संगीता श्रीवास्तव, डाॅ कल्पना वर्मा, शिव प्रताप श्रीवास्तव, केशव प्रकाश सक्सेना, मिली संजय श्रीवास्तव, रचना सक्सेना, प्रेमाराय, शंभुनाथ श्रीवास्तव, पं राकेश मालवीय ‘मुस्कान’, राम कुमार कुशवाहा, डाॅ प्रदीप चित्रांशी, शाहीन खुशबू, शरत चन्द्र श्रीवास्तव, अभिषेक केसरवानी ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन में चार चांद लगा दियें जिसमें पढ़ा। धन्यवाद ज्ञापन शंभुनाथ श्रीवास्तव ने किया।
Anveshi India Bureau