Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajयूथ कल्चरल क्लब एवं व्यंजना आर्ट एवं कल्चरल सोसायटी द्वारा शास्त्रीय संगीत...

यूथ कल्चरल क्लब एवं व्यंजना आर्ट एवं कल्चरल सोसायटी द्वारा शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन

प्रयागराज l यूथ कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन नवरस सभागार, प्रीतम नगर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ l तत्पश्चात प्रशांत आनंद त्रिपाठी ने योग एवं ध्यान के माध्यम से युवाओं को परिचित कराया। कार्यक्रम में शहर की दो उभरती हुई युवा प्रतिभाओं का मंच प्रदर्शन हुआ, जिसमें सर्वप्रथम मनीष कुमार द्वारा शास्त्रीय गायन के अंतर्गत राग गोरख कल्याण की प्रस्तुति हुई, जिसमें विलंबित ख्याल के बोल थे ‘कब घर आवे’ एवं तीनताल में बद्ध द्रुत बंदिश ‘ए री माई, आज पिया नाही आए’ के साथ ही अपनी प्रस्तुति का समापन कजरी ‘बरसन लागि बदरिया रूम झूम के’ से किया। हारमोनियम पर संगत सूरज कुशवाहा एवं तबले पर संगत आदर्श चंद्रा ने किया।

द्वितीय प्रस्तुति एकल तबला वादन की शुभम पटवा ने दी, जिसमें पेशकार, कायदा, पलटा, तोड़ा, रेला सहित पंजाब, अजराड़ा, बनारस एवं दिल्ली घराने की अनेक बंदिशें प्रस्तुत की, हारमोनियम पर लहरा सूरज कुशवाहा ने दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रतिष्ठित गायक मनोज गुप्ता थे, उन्होंने कलाकारों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि ‘प्रयाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यक है कि ऐसी युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाए’ युवा कलाकारों में शास्त्रीय संगीत के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए, संगीत कार्यक्रमों को और अधिक सुलभ और आकर्षक बनाना, सोशल मीडिया का उपयोग करना, और कलाकारों को बढ़ावा देना आवश्यक है। युवा कलाकारों के लिए संगीत कार्यशालाओं का आयोजन करना, जहां वे शास्त्रीय संगीत सीख सकें और इसका अभ्यास कर सकें, एक महत्वपूर्ण कदम है l यूथ कल्चरल क्लब द्वारा की गई इस पहल की उन्होंने भूरि भूरि प्रशंसा की व विशिष्ट अतिथि उमेश कुशवाहा ने कहा ‘इस प्रकार के आयोजन प्रयाग में कम होते जा रहे हैं, जरूरी है की ऐसे प्रयास निरंतर होते रहें, इसी क्रम में मदर इंटरनेशनल के निदेशक अर्पन यादव ने कहा ‘संगीत, सुनना-देखना मन को सुखद लगता है व मानसिक शांति प्रदान करता है, इस आयोजन में इतने युवाओं को देखकर मैं बहुत प्रेरित एवं प्रसन्न हुआ हूँ’। यूथ कल्चरल क्लब के संयोजक श्रेयश शुक्ला ने आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा ‘प्रयाग साहित्य, संगीत एवं संस्कृति से समृद्ध शहर है, यहाँ अनेक प्रतिष्ठित कलाकार-साहित्यकार हुए। वर्तमान समय में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस कमी है तो उन्हें मंच प्रदान करने की जिस के माध्यम से वो अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें, यूथ कल्चरल क्लब को बनाने का भी यही उद्देश्य है की हमारे युवा साथी एक दूसरे की कलाओं से परिचित हों, एक दूसरे को सहयोग करें, इसे युवाओं द्वारा ही आयोजित किया जाता है ताकि सब संगठित होकर प्रयाग की अनूठी परंपरा को संरक्षित एवं प्रचारित कर पाएं’। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि शिवम भगवती पाण्डेय ने किया व सहयोग व्यंजना आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी का रहा। अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत व्यंजना आर्ट की निदेशिका एवं संगीत विदुषी डॉo मधु रानी शुक्ला ने किया l इस कार्यक्रम में शिवशक्ति फाउंडेशन की हिमानी रावत एवं अमित श्रीवास्तव तथा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं भारी मात्रा में शहर के युवाओं एवं संगीत के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments