योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक प्रस्तावित ‘सेवा पखवाड़ा’ की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर होगा। 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती मनायी जाएगी और इसका समापन 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर होगा।
पं. दीनदयाल उपाध्याय , महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर संगोष्ठी, पुष्पांजलि, वृक्षारोपण और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
गांधी के स्वदेशी और स्वच्छता के संदेश तथा शास्त्री के ‘जय जवान-जय किसान’ के मंत्र को लोगों के जीवन में उतारने का प्रयास होना चाहिए।
सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित, प्रेरक और प्रभावशाली हों। प्रत्येक आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार हो तथा उनकी रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से तैयार कर ‘नमो ऐप’ और ‘सरल पोर्टल’ पर अपलोड की जाए।
Anveshi India Bureau