आशुतोष मेमोरियल स्कूल में मनाई गई रंगभरी होलीधनैचा-मलखानपुर (हनुमानगंज) स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में आज बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ रंगों का पावन त्योहार होली धूमधाम से मनाया। बच्चों ने एक दूसरे को जी भर कर रंग-अबीर-गुलाल लगाया और कक्ष के स्तर को मिटाते हुए एक दूसरे के गले मिले स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के साथ एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाकर होली के पावन अवसर पर एक दूसरे को स्नेह और अपनेपन का आभास कराते हुए शुभकामनाएँ दी l शिक्षको ने बच्चों को इस अवसर पर बताया कि होली के अवसर पर हमन अपने भेदभाव को भूलकर प्रति इस पर प्रेम और सौहार्द का भाव विकसित करना चाहिए । विद्यालय प्रबंधन ने इस पवित्र त्योहार के अवसर पर बच्चों के साथ पूरे विद्यालय परिवार का मुंह मीठा कराया।
Anveshi India Bureau