*25 वर्ष तक प्रबंधक के रूप मे कार्य किया*
प्रयागराज। एम. आर. शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर प्रयागराज के प्रबंधक सादिक हुसैन सिद्दीकी का लखनऊ में आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही एम.आर. शेरवानी इंटर कॉलेज का पूरा स्टाफ शोक की लहर में व्याप्त हो गया। श्री सिद्दीकी के निधन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राशिद महमूद एवं शिक्षक एवं कर्मचारियों,छात्र_छात्राओं ने विद्यालय में उनकी आत्मा की शांति के दो मिनट का शोक व्यक्त किया। तथा प्रधानाचार्य एवं शिक्षक एवं कर्मचारिय एवं शुभचिंतकों ने उनके राजापुर स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की है। और उनके जनाजे की नमाज़ अदा करके उन्हें राजापुर स्थित कब्रिस्तान दोपहर 2:30 सुपुर्दे खाक दफ़न किया गया।शोक प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य राशिद महमूद उप प्रधानाचार्य एहतेशाम आलम सिद्दीकी, अहमद कमाल, वीरेंद्र कुमार पांडे, परवेज अहमद, मोहम्मद आसिफ, नाजिया सुल्तान, रागिनी दुबे, मोहम्मद साबिर, खालिद यासीन, शमून अहमद, जागेश्वर प्रसाद, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद अमीन खान, मोहम्मद शाहिद, सरवर अली, इरशाद अहमद,मोहम्मद वजी, मोइनुद्दीन, मोहम्मद मेराज अंसारी, आलोक यादव, राजीव प्रताप सिंह व प्रधान लिपिक एजाज अहमद, सुहैल,सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।

Anveshi India Bureau



