उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर आज सिविल लाइंस गिरजाघर स्थित धरना स्थल पर निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से बेतहाशा फीस वृद्धि के विरोध में पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदया को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया l ज्ञापन देने बाद पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि एक तरफ जहां देश मे गरीब, मजदूर महंगाई की मार झेल रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार की सह पर निजी स्कूलों में बेतहाशा फीस वृद्धि करके उन अभिभावकों की कमर तोड़ दिया है, निजी स्कूल फीस वृद्धि के साथ ही साथ मनमाने ढंग से एक निश्चित दुकान पर बच्चों के स्कूल ड्रेस, जूते _मोजे तथा किताबों को लेने के लिए इतना दबाव बना दिया है कि गरीब मजदूर तथा किसानों अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तथा खाने के लाले पड़ गए हैं जहां एक ओर सरकार सर्वशिक्षा अभियान के माध्यम से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस बढ़ाकर गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का कार्य कर रहे हैं, सरकार इन निजी स्कूलों पर फीस वृद्धि पर रोक लगाने में असफल हो गई है l हम सभी कांग्रेस जन महामहिम राज्यपाल महोदया से मांग करते हैं कि तत्काल निजी स्कूलों के मनमाने फीस वृद्धि पर रोक लगाने का प्रदेश सरकार को आदेश/निर्देश निर्गत करें जिससे गरीब, मजदूर के बच्चे शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित न होने पाएं l ज्ञापन देने प्रमुख रुप से रघुनाथ द्विवेदी, लल्लन पटेल, विनय पांडेय,अजेंद्र गौड़, विवेक पांडेय, निशांत रस्तोगी,विक्रम पटेल, दिलीप सिंह, विष्णु कांत पांडेय,अभिषेक शुक्ला, चंद्र विशाल वार्ष्णेय, बैजयंत मिश्रा, शुभम शुक्ला, धीरज विश्वकर्मा, श्वेता श्रीवास्तव,रचना पांडेय, दिनेश सोनकर, श्याम जी शुक्ला, राजेंद्र श्रीवास्तव, गुलाब गुप्ता, राहुल चौरसिया,अशोक सिंह उपस्थित रहे..
Anveshi India Bureau