केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, ‘गिर के शेर देखने के बाद थोड़ा गिरते हुए शेयर भी देख लेते साहब।’ उन्होंने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री की जंगल सफारी वाली तस्वीर पर की।
गुजरात दौरे पर गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी करने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गिर में शेर की तस्वीरें क्लिक करते पीएम मोदी की एक तस्वीर को दोबारा पोस्ट किया। उन्होंने शेयर बाजार में लगातार हो रही गिरावट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से इस मुद्दे की गंभीरता को समझने और तत्काल हस्तक्षेप कर सुधारात्मक उपाय करने की अपील भी की।
बता दें कि कांग्रेस पहले भी मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर आक्रामक रही है।
Courtsy amarujala.