कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में प्रयागराज के कुछ नेताओं ने पटना में एक नया नारा पेश किया है. यह नारा 1978 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा दिए गए मशहूर नारे ‘एक शेरनी सौ लंगूर, चिकमंगलूर, चिकमंगलूर’ की तर्ज पर बनाया गया है।
कांग्रेस नेता मोहम्मद इरफान और इरशाद उल्ला ने बताया कि यह नया नारा *’एक ही युद्ध एक ही शेर बाकी सब ढेर, राहुल गांधी, राहुल गांधी’* है. यह नारा पटना में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक पोस्टर पर लगाया गया था।
नेताओं ने बताया कि इंदिरा गांधी ने यह नारा चिकमंगलूर उपचुनाव के दौरान दिया था, जिसने उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसी भावना के साथ, प्रयागराज के कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि यह नया नारा राहुल गांधी के लिए भी वैसा ही प्रभाव डालेगा।
Anveshi India Bureau