गौ, गंगा, जल, जंगल और जमीन के संरक्षण को लेकर गौ-गंगा-जल-जंगल-जमीन संरक्षण जन जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष अश्वनी पटेल के नेतृत्व में माघ मेला क्षेत्र के संगम नोज से प्रारंभ हुई।
यात्रा का शुभारंभ पूज्य गीतानंद जी महाराज ने किया। यात्रा संगम नोज से अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर, शंकर विमान मंडपम होते हुए रामघाट हरिहर गंगा आरती स्थल (फुल नंबर दो) पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अश्विनी कुमार सिंह पटेल ने कहा कि गौ, गंगा, जल, जंगल और जमीन का संरक्षण ही प्रकृति आपदाओं से मुक्ति का सशक्त माध्यम है। इनके संरक्षण से आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है।
यात्रा में राजेश सिंह, अंगद सिंह पटेल, राजेश केसरवानी, अजय, श्री नारायण सिंह, संजय सिंह, परमानंद, किशन चंद्र जायसवाल सहित सैकड़ों साधु-संत एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Anveshi India bureau



