घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात जिस युवती के सिर पर पड़ोसियों ने लोहे की रॉड से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया, उसके साथ अब सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आ रही है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी चीखती चिल्लाती रही, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक भी न सुनी और उनकी आंखों के सामने बेटी को घसीटकर दूसरे कमरे में ले जाकर मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया और बेहोश होने पर छोड़कर भाग गए।
रस्सी से गला कसकर हत्या करने का प्रयास
इस दौरान घर में विपक्षी मनोज अपने दो सगे भाई मोहित, रोहित और दो चचेरे व एक मौसेरा भाई के साथ मौजूद था। इनमें से दो लोग उन्हें धक्का देकर गिराने के बाद पीटने लगे और चार लोग उनकी बेटी को घसीटकर अंदर के कमरे में लेकर चले गए। आरोपियों ने उनकी बेटी को पीटा और रस्सी से उसका गला कस दिया। इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान उनकी बेटी चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी। वह कहते रहे कि जो तुम्हारे भाई ने हमारी बहन के साथ किया है, उसके बाद तुम्हारी इज्जत भी नहीं बचेगी।
पीड़िता की मां ने बताया कि किसी तरह जब उनकी बेटी ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर बाहर भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद उनकी बेटी खून से लथपथ होकर मरणासन्न हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। चीखपुकार के बाद आस-पड़ोस के लोग पहुंच गए और उन्होंने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
24 घंटे बाद भी नहीं बोल सकी पीड़िता
घटना के बाद पीड़ित मां-बेटी को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में बेटी बेहोशी की हालत में थी। वहीं, हमले में मां का दायां हाथ टूट गया। युवती के गले पर रस्सी के निशान और सिर समेत शरीर के अन्य स्थानों पर गंभीर चोटें मिलीं। पीड़िता की मां ने बताया कि घटना के 24 घंटे बाद भी उनकी बेटी बोल नहीं सकी है। उनका आरोप है कि वह घटना के समय मौजूद थीं, लेकिन पुलिस ने अभी तक उनसे पूछताछ नहीं की है। उनके पति को थाने बुलाकर घटना के बारे में पूछकर केस दर्ज किया है। किस मामले में केस दर्ज किया है, उन्हें नहीं पता है।
घूरपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दुष्कर्म की बात की उन्हें जानकारी नहीं है। युवती को होश आने पर बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।