Monday, September 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajडीएन एग्रो फ्रूड़ इंडस्ट्रीज लिमिटेड अनन्त राइस मिल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का...

डीएन एग्रो फ्रूड़ इंडस्ट्रीज लिमिटेड अनन्त राइस मिल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डी एन एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अनंत राइस मिल नारी बारी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि

किसान और उद्योगपति का नाता राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए है और विकसित भारत के निर्माण में कृषि ,उद्योग और व्यवसाय की सबसे बड़ी भूमिका है और कहा अगर आप किसान है तो आपके घर लक्ष्मी कृषि के माध्यम से आयेगी,अगर आप व्यापारी है व्यापार के माध्यम से लक्ष्मी आएगी, किसी के जिंदगी में यह दिन नहीं आया की घर से निकले और पांच बोरा रूपया उसको मिल जाय और जिंदगी बदल जाय। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए शार्टकट मत अपनाओं, जिंदगी में कहीं शार्टकट नहीं होता। इसलिए जहां हो जिस भी परिस्थिति में हो,उस परिस्थिति से कैसे निकला जाय, जहां हो वही से मेहनत शुरू करो, रेंगना प्रारंभ करों, चलना प्रारंभ करों मंजिल मिलेंगी। और आगे कहा कि उदय प्रताप सिंह साहब भी बड़ी छोटी जगह से कार्य शुरू किया। मुझे भी कभी साइकिल ठीक से नहीं मिली और आज हेलीकॉप्टर से आपके बीच आया हूं।और आगे कहा कि नक़ली जिंदगी मत जियो,असली जिंदगी मेहनत की जियों जड़ से जुड़े रहो। और बेटे-बेटियां के संगत पर भी नज़र रखों। उन्होंने आगे कहा कि

विशिष्ट अतिथि भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय सिंह आदि अतिथियों का स्वागत *प्रोपराइटर देवेंद्र सिंह चंदेल ,डायरेक्टर डाँ.उदय प्रताप सिंह,अजीत सिंह, अनुराग सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, विनय प्रताप सिंह, अभिषेक ठाकुर, आलोक सिंह, अखिलेंद्र सिंह राजेश केसरवानी दिलीप कुमार चतुर्वेदी आदि ने अंगवस्त्रम पहनाकर 51 किलों की माला स्मृति चिह्न गदा भेंट करते हुए स्वागत अभिनन्दन किया*।

इस अवसर उत्तर भारत सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों के चद्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, विकास शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, अभिलाष केसरवानी आदि रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments