वरिष्ठ शिक्षाधिकारी दलसिंगार यादव ने आज रीडर कालेज आफ टीचर एजूकेशन प्रयागराज (सीटीई) का कार्यभार संभाल लिया है। आजमगढ़ निवासी वरिष्ठ शिक्षाधिकारी दलसिंगार यादव की शिक्षा बीएचयू से हुई है। वहपीईएस
2003 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। सरल स्वभाव, मृदुभाषी वरिष्ठ शिक्षाधिकारी दलसिंगार यादव इसके पूर्व यूपी बोर्ड मुख्यालय में उप सचिव, बीएस अम्बेडकर नगर, वाराणसी के टिंवस कालेज में प्रधानाचार्य, बीएसए कौशांबी, उप सचिव क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी, बस्ती डीआईओएस, अपर सचिव शोध,चंदौली डीआईओएस के पद पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके है। नवनियुक्त रीडर दलसिंगार यादव के कार्यभार संभालने के बाद सीटीई के प्रिंसिपल अशोक कुमार सिंह, एडी बेसिक प्रयागराज मण्डल संजय कुमार कुशवाहा, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मण्डल मंत्री मिथलेश मौर्य सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया है।
Anveshi India Bureau