Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeSportsDC vs RR: 2022 के बाद पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर...

DC vs RR: 2022 के बाद पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर से निकला नतीजा, राजस्थान को हराकर शीर्ष पर पहुंची दिल्ली

राजस्थान ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने चार गेंदों पर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में दिल्ली के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आए थे और स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई।

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया। राजस्थान ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने चार गेंदों पर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में दिल्ली के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आए थे और स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई। 2022 के बाद यह पहली बार है जब आईपीएल में किसी मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई। उसके छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक हो गए हैं।

 

सुपर ओवर में बेहतर है दिल्ली का रिकॉर्ड

 

आईपीएल में अब तक 15 मैच टाई रहे हैं। सुपर ओवर में दिल्ली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उसने पांच में चार मुकाबले जीते हैं। दिल्ली ने सुपर ओवर में राजस्थान को हराने से पहले 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद, 2020 में पंजाब किंग्स, 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराया था। हालांकि, 2013 में उसे सुपर ओवर में आरसीबी के हाथों हार मिली थी। दिल्ली की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा सुपर ओवर मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उसने इस मामले में पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ा जिसने चार मैचों में तीन बार सफलता हासिल की है।

 

निर्धारित ओवर के बाद बराबरी पर छूटा मुकाबला
दिल्ली और राजस्थान के बीच 20 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर बराबरी पर छूटा जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से कराने का फैसला हुआ। दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे। राजस्थान की टीम यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा के अर्धशतकों के अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन टीम निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी। इस तरह मुकाबला बराबरी पर छूटा। सुपर ओवर में हालांकि, राजस्थान की टीम पूरे छह गेंद भी नहीं खेल सकी और उसने पांच गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए। इस तरह दिल्ली को सुपर ओवर में लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए सबसे पहले राजस्थान की टीम उतरी। राजस्थान की ओर से शिमरॉन हेटमायर और रियान पराग बल्लेबाजी के लिए आए, जबकि दिल्ली ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को गेंद थमाई। पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया और दूसरी गेंद पर हेटमायर ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर हेटमायर ने एक रन लिया और स्ट्राइक पर पराग आए। चौथी गेंद पर पराग ने चौका लगाया, लेकिन यह नो बॉल करार दी गई। स्टार्क ने फ्री हिट पर वाइड गेंद फेंकी, लेकिन पराग दौड़ पड़े और रन आउट हो गए। पराग चार रन बनाकर आउट हुए और क्रीज पर यशस्वी जायसवाल उतरे। अगली गेंद पर हेटमायर ने शॉट लगाया और दो रन के लिए भागे। हालांकि, एक ही रन पूरा हुआ और टीम सुपर ओवर पूरा नहीं खेल सकी। राजस्थान ने पांच गेंदों पर 11 रन बनाए। सुपर ओवर में लक्ष्य का बचाव करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आए। राजस्थान ने गेंद संदीप शर्मा को थमाई। पहली गेंद पर केएल राहुल ने दो रन निकाले। राहुल ने अगली गेंद पर चौका लगाया। तीसरी गेंद पर एक रन आया और स्टब्स स्ट्राइक पर आए। चौथी गेंद पर स्टब्स ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

यशस्वी-नीतीश का अर्धशतक गया बेकार
इससे पहले, लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की थी और पावरप्ले तक कोई विकेट नहीं गंवाया था। कप्तान संजू सैमसन हालांकि 19 गेंदों पर 31 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए और मैदान पर दोबारा वापस नहीं आए। रियान पराग आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद यशस्वी ने नीतीश राणा के साथ मिलकर 50+ रनों की साझेदारी की। यशस्वी ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह 37 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला और 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। नीतीश भी फिर ज्यादा देर नहीं टिक सके और 28 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर क्रीज पर थे और सेट हो चुके थे। राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन बनाने थे, लेकिन मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ आठ रन दिए। अंतिम गेंद पर दो रन चाहिए थे। जुरेल ने शॉट मारा और दो रन के लिए भागे, लेकिन दूसरा रन पूरा नहीं कर सके। जुरेल 17 गेंदों पर दो छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हेटमायर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से मिचेल स्टार्क, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।

दिल्ली की पारी
राजस्थान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिल्ली के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी तो नहीं खेल सका, लेकिन उन्होंने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही। दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 38 रनों का योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक फ्रेजर मैकगर्क और पोरेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने मैकगर्क को नौ रन पर आउट किया। इसके तुरंत बाद करुण नायर खाता खोले बिना रन आउट हो गए। आईपीएल में यह चौथी बार था जब करुण शून्य पर पवेलियन लौटे।

दो झटके लगने के बाद राहुल ने पोरेल के साथ मिलकर साझेदारी बनाई और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। आर्चर एक बार फिर राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए और उन्होंने केएल राहुल को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। राहुल के आउट होने के बाद अगले ओवर में पोरेल भी अपना विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक बनाने से चूक गए। फिर कप्तान अक्षर पटेल क्रीज पर उतरे और उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की। अक्षर 14 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। अंत के ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष ने शानदार बल्लेबाजी की जिससे टीम का स्कोर 180 के पार पहुंच गया। स्टब्स 18 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन और आशुतोष 11 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से आर्चर ने दो विकेट झटके, जबकि महेश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिए।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments