Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद को लेकर जिला अदालत में हिंदू पक्ष के लंबित सिविल वाद की पोषणीयता पर मुहर लगा दी है। साथ ही सर्वे आदेश को सही ठहराते हुए आठ जनवरी को मुकदमे और सर्वेक्षण पर लगाई गई रोक हटा लिया है।
Sambhal Jama Masjid News: संभल जामा मस्जिद पर सोमवार को हाईकोर्ट ने 45 पेज को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए, जिला अदालत के आदेशों पर मुहर लगाई। हिंदू पक्ष की अर्जी पर एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति और उसके 19 नवंबर से 24 नवंबर, 2024 तक किए गए सर्वेक्षण पर मस्जिद प्रबंधन कमेटी की आपत्ति को कोर्ट ने खारिज कर दिया।
कहा कि आयोग की रिपोर्ट अभी प्रमाणित नहीं की गई है। इसे साक्ष्य के रूप में स्वीकार करने से पहले पक्षकारों को आपत्ति का पूरा अवसर मिलेगा। सिविल कोर्ट का आदेश पुनरीक्षणीय नहीं है।



