Monday, December 1, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshदिल्ली ब्लास्ट: लखनऊ में डॉ. शाहीन के घर पर एनआईए की छापेमारी,...

दिल्ली ब्लास्ट: लखनऊ में डॉ. शाहीन के घर पर एनआईए की छापेमारी, देश भर में आठ जगहों पर मारा छापा

दिल्ली धमाकों की जांच के लिए एनआईए की टीमों ने लखनऊ सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए की टीम लखनऊ स्थित डॉ. शाहीन शाहिद के पिता के घर पहुंची और छापेमारी की।

दिल्ली धमाकों से जुड़े संदिग्धों की जांच के लिए सोमवार को एनआईए की टीमों ने कश्मीर से लेकर लखनऊ तक आठ जगहों पर छापेमारी की। लखनऊ में एनआईए की टीम लखनऊ के खंदारी बाजार स्थित डॉ. शाहीन शाहिद के पिता के आवास पर जांच करने पहुंची। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

इस दौरान इलाके में काफी हलचल रही। बता दें कि दिल्ली धमाकों के संदर्भ में जांच टीम ने लखनऊ में डॉ. शाहीन के परिजनों से पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें- दवाओं ने बदली एड्स संक्रमित दंपतियों की जिंदगी, दोनों के प्रभावित होने पर भी बच्चा हो रहा निरोग

 

ये भी पढ़ें – प्रदेश में गहरा है नशीले कफ सिरप का सिंडीकेट, ईडी ने शुरू की जांच; कुछ माफिया आए रडार पर

यूपी में एनआईए ने नवंबर के पहले सप्ताह में सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए डॉ. अदील अहमद राथर के आवास की भी तलाशी ली। इन छापों का उद्देश्य ‘व्हाइट-कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल के नेटवर्क का पर्दाफाश करना और इसके संचालन के तरीके को समझना है।

व्हाइट-कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल का तात्पर्य ऐसे आतंकी समूहों से है जो पारंपरिक तरीकों के बजाय वित्तीय धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य सफेदपोश अपराधों के माध्यम से धन जुटाते हैं और अपने एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं। इस प्रकार के मॉड्यूल का पता लगाना और उन्हें निष्क्रिय करना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती होती है।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments