Wednesday, January 7, 2026
spot_img
HomeNationalदिल्ली में सांसों का 'आपातकाल': आनंद विहार में 466, मुंडका में 451;...

दिल्ली में सांसों का ‘आपातकाल’: आनंद विहार में 466, मुंडका में 451; खतरनाक स्तर पर पहुंचा राजधानी का एक्यूआई

दिल्ली में मंगलवार सुबह धुंध और कोहरे के साथ स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई नजर आई, जिससे दृश्यता कम हुई और लोगों को सांस लेने व आंखों में जलन की समस्या हुई। आज दिल्ली का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है।

राजधानी में स्थानीय कारकों के चलते प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में हवा की गति धीमी होने के चलते लगातार सात दिन हवा बेहद खराब श्रेणी में रहने के बाद आज गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे की मोटी परत से हुई। आसमान में स्मॉग की घनी चादर दिखाई दी। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, मंगलवार सुबह राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 413 दर्ज किया गया है।। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है।। यह हवा की गंभीर श्रेणी है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह सात बजे के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 408, आनंद विहार में एक्यूआई 466, अशोक विहार में 444, आया नगर में 367, बवाना में 427, बुराड़ी में 390, चांदनी चौक इलाके में 425 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

 

वहीं, डीटीयू में 420, द्वारका सेक्टर 8 इलाके में 440, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 379, आईटीओ में 436, जहांगीरपुरी में 447, लोधी रोड 368, मुंडका 451, नजफगढ़ में 385, पंजाबी बाग में 440, आरकेपुरम 443, रोहिणी 434, सोनिया विहार 413, विवेक विहार 446, वजीरपुर में 440 दर्ज किया गया है।

 

जानें एक्यूआई रीडिंग के मानक

एक्यूआई रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।

 

दिसंबर में एक भी दिन 200 से नीचे एक्यूआई दर्ज नहीं

दिसंबर का महीना बीतने को है, लेकिन दिल्ली की हवा अब तक जहरीली बनी हुई है। इस महीने अब तक ऐसा एक भी दिन दर्ज नहीं हुआ, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 से नीचे रहा हो। पूरे दिसंबर में दिल्लीवासियों को मध्यम श्रेणी की हवा भी नसीब नहीं हुई। सीपीसीबी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में अब तक करीब 20 दिन ऐसे रहे हैं, जब हवा की गुणवत्ता रेड जोन में दर्ज की गई। सीपीसीबी के मुताबिक, मध्यम श्रेणी की हवा तभी मानी जाती है, जब एक्यूआई 200 से नीचे हो, लेकिन इस महीने ऐसा एक भी दिन रिकॉर्ड नहीं किया गया। इसके उलट, पिछले साल इसी अवधि में हालात कुछ बेहतर थे। दिसंबर, 2024 में दिल्ली में छह दिन ऐसे दर्ज किए गए थे, जब हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ रही थी।

दिसंबर 2024 में कुल आठ दिन एक्यूआई 200 से नीचे रहा था। वहीं आठ दिन ‘खराब’ और छह दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किए गए थे। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 1 से 7 दिसंबर के बीच दिल्ली की हवा अधिकतर मध्यम से खराब श्रेणी में रही थी। सिर्फ एक दिन ऐसा था, जब एक्यूआई 300 के पार जाकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा, लेकिन अगले ही दिन स्थिति में सुधार देखने को मिला था।

इस साल दिसंबर में हालात कहीं ज्यादा खराब हैं। 1 से 8 दिसंबर तक लगातार एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया, यानी हवा लगातार बहुत खराब रही। बीच में केवल दो दिनों के लिए थोड़ी राहत मिली, जब एक्यूआई ‘खराब श्रेणी तक नीचे आया, लेकिन 11 दिसंबर से प्रदूषण फिर रेड जोन में लौट गया और तब से वहीं बना हुआ है। इन दो दिनों को छोड़ दिया जाए, तो पूरे महीने दिल्ली की हवा अधिकतर समय बहुत खराब श्रेणी में रही है।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments