महाशिवरात्रि के अवसर पर जय शिवसेना उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर के नेतृत्व में हर्षवर्धन नगर मीरापुर से निकाली गई श्री वेद रक्षित धर्म गुरु त्रिशूल भगवान की मुकुट पूजन यात्रा इस अवसर पर हरिहर बाबा मंदिर हर्षवर्धन नगर मीरापुर में सनातन विधि के अनुसार त्रिशूल भगवान का मुकुट पूजन एवं पूजन अर्चन एवं महा आरती किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यमंत्री महापौर गणेश केसरवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि श्री वेद रक्षा धर्म गुरु त्रिशूल भगवान का अवतरण सनातन धर्म की रक्षा के लिए, एवं हिंदू समाज को सशक्त बनाने के लिए हुआ और कहा कि जय शिवसेना उत्तर प्रदेश के द्वारा तीर्थराज प्रयाग में लगातार 32 वर्षों से विवेक रक्षित धर्म गुरु त्रिशूल भगवान की यात्रा निकाली जा रही है तो हिंदू समाज के प्रति समर्पित है और समाज कल्याण एवं सनातन संस्कृति के लिए कार्य कर रही है।
इसके पूर्व बड़ी धूमधाम के साथ त्रिशूल भगवान की मुकुट पूजन यात्रा अपने निर्धारित मार्ग से निकाली गई जिसमें कार्यकर्ता त्रिशूल तलवार लेकर निकले और यात्रा में त्रिशूल भगवान की झांकी शामिल रही
कार्यक्रम के संयोजक एवं मुख्य यजमान विवेक पुरवार रहे संचालन रजत सोनकर ने किया।
यात्रा में प्रमुख रूप से दिनेश कनौजिया, मोनू सेठ, पार्षद मुकेश लारा, पूर्व पार्षद गिरी बाबा,शुभम सोनकर, उदय प्रताप सिंह, गुलाब वर्मा, सुनील कुमार, श्रीवास्तव, गोपेश रामनामी, रतन खरे, भाई लाल साहू ,श्री राम चौरसिया, अखिलेश श्रीवास्तव, असित बनर्जी ,रचना वर्मा, अमित शुक्ला, रानी चौरसिया, सुधा साहू, विनीता चौरसिया, सचिन गुप्ता, तरु यादव ,संजना सक्सेना, पूनम चौरसिया, पिंकी कनौजिया, नीतू कनौजिया, सपना सिंह, मंजूषा सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau