प्रयागराज। तुलसी विवाह महोत्सव समिति प्रयागराज के तत्वाधान में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर समिति के संस्थापक यज्ञाचार्य संतोषानंद महाराज और अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी के संयोजन में बाबा तारा राम पीली संगत मालवीय नगर के प्रांगण में चल रहे विष्णु महायज्ञ की वेदी पूजन ,यज्ञ पूर्णाहुति के बाद धूमधाम के साथ भगवान शालिग्राम जी की वरयात्रा बारात वैवाहिक संस्कार की पूर्ण विधि विधान को निभाते हुए और भगवान शालिग्राम की आरती एवं शंखनाद कर निकाली गई ।
बारात का शुभारंभ सांसद उज्जवल रमण सिंह ने भगवान शालिग्राम एवं माता तुलसी की आरती कर के शुभारंभ की
जो रानी मंडी, चौक लोकनाथ बहादुरगंज राम भवन मुट्ठीगंज हटिया गोलघर बांसमंडी चौराहे से होते हुए मालवीय नगर स्थित बाबा तारा राम पीली संगत मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। तत्पश्चात सात फेरों के साथ भगवान शालिग्राम एवं माता तुलसी जी का विवाह पूर्ण मांगलिक विधि विधान के साथ संपन्न हुई ।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बारात में डीजे, पाइप बैंड, ध्वजा पताका , शहनाई, घंटा घड़ियाल भगवान गणेश, हनुमान जी, एवं काली मां की झांकी , पटाखा, और भगवान शालिग्राम जी दिव्य बारात की रथ पर और माता तुलसी मैया की रथ यात्रा के संग रहा था।
बारात का संचालन समिति के महामंत्री राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी ने किया।
बारात में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में सांसद उज्जवल रमण सिंह , पूर्व उपाध्यक्ष नगर निगम सुशील यादव, हरिओम साहू , अंजनी कुमार मिश्रा,पूर्व पार्षद विजय वैश्य , राजेश केसरवानी,सारिका यादव ,राजीव कृष्ण बंटी, धर्मेंद्र केसरवानी, सत्या जायसवाल, नीरज जड़िया, लता उपाध्याय,संगीता केसरवानी , प्रीति रावत, गीता गुप्ता शेरनी, शिव शंकर केसरवानी, राजेश विश्वकर्मा, रानी केसरवानी, ममता मिश्रा, सुधा गौड़,रचना श्रीवास्तव, क्रांति यादव ,ज्योति गुप्ता ,सविता मालवीय , विजयलक्ष्मी जायसवाल, राधा संगीता केसरवानी ,नीतू यादव ,रीता शर्मा , दशरथ गुप्ता, संजय सिंह आरती अनीता शर्मा एवं सैकड़ो महिलाएं रही।
Anveshi India Bureau