उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को सपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर निशाना साधा। मौर्य ने कहा कि यह तीनों पार्टियां के सत्ता में आने के बाद गुंडा और अपराधी गरीबों की भूमि पर कब्जा करना शुरू कर देते हैं। भाजपा शासन काल में हर वर्ग को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही हैं। सत्ता मिलते ही यह लोग गुंडों को गरीबों का जमीन हड़पने का लाइसेंस दे देते हैं। इनके शासन काल में अपराध और आतंकवाद चरम पर था। भू माफिया गरीबों को परेशान करते थे। मौर्य रविवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोकरी गांव में आयोजन जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि फूलपुर की जनता 2014 के बाद से अब नहीं चाहती कि इन तीनों के हाथ में फिर से सत्ता आए। जनता मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व वाली सरकार से प्रसन्न है। आने वाले 20 नवंबर को हर वर्ग के मतदाता कमल के फूल पर मतदान करने का मन बना चुके हैं। यूपी के गरीब कल्याण योजना के माध्यम से इतिहास में पहली बार हर घर तक सरकार की योजना पहुंची है। शौचालय, सड़क, आवास, बिजली, पानी, उज्ज्वला गैस, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, आयुष्मान भारत कार्ड आदि योजनाओं का लाभ सभी तक बिना भेद भाव बिना बिचौलिए के माध्यम मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र के अंतर्गत गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से देश के गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को सीधा लाभ पहुंचाया है। डबल इंजन सरकार ने योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कर उत्तर प्रदेश को विकास और कानून-व्यवस्था में अग्रणी बना दिया है।इस अवसर पर फूलपुर उप विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने कहा कि आपका सेवक बनकर के फूलपुर के विकास में अग्रणी भूमिका निभाऊंगा।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान, गंगापार जिला अध्यक्ष कविता पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष गंगापार अमरनाथ तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर बृजेश त्रिपाठी, रोहित केसरवानी, राजेश केसरवानी, राजेश सिंह पटेल, राघवेंद्र कुशवाहा, सचिन जायसवाल, महेंद्र तिवारी आदि रहे।
Courtsy amarujala.com