प्रयागराज। जिलाधिकारी कार्यालय स्थित संगम सभागार में जिलाअधिकारी रविंद्र कुमार मॉदड एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह अध्यक्षता में स्काउट/गाइड प्रार्थना के साथ परिषद की बैठक प्रारंभ हुई।जिला मुख्यआयुक्त/ जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह एवं डायट प्राचार्य/स्काउट ने राजेंद्र प्रताप ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने स्काउट प्रतिज्ञा को दोहरवाया तथा परिषद की बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने प्रतिज्ञा का पालन करते हुए सभी की सहायता तथा स्काउट के नियम का पालन करने का संकल्प लिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मॉदड ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को स्काउट/ गाइड जैसी सेवा धर्मी संस्था से जुड़ने का लिए आवाह्नन किया और बताया कि नियम तथा आदर्शों को आत्मसात् करने के लिए प्रेरित किया।जिला मुख्यायुक्त ने गत कार्रवाई का विवरण दिया तथा परिषद के सभी पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उत्साह के साथ स्काउटिंग से जुड़ने के लिए सभी से आवाहन किया एवं एजेंडे पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि स्काउट भवन जो डायट परिसर में है उसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता है इसके लिए जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन की आवश्यकता है जिससे खर्च का निर्धारण हो और उसका पुनर्निर्माण हो सकेl वार्षिक कार्य योजना 2025-26 के अनुमोदन हेतु परिषद के सम्मुख रखा जिसका परिषद ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।परिषद द्वारा सप्ताह में एक दिन विद्यालय में स्काउट प्रार्थना किए जाने का प्रस्ताव रखा,जिसे सभी ने पारित कर दिया।उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप ने अपने उद्बोधन में कहा कि डायट में 20 शिक्षक जल्द ही स्काउट/गाइड के आजीवन सदस्य बनेंगे। और बताया कि महाविद्यालय में जल्द ही डीएलएड का प्रशिक्षण संपन्न होगा।
बैठक में जिला सचिव डॉ पी सिंह,सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरी,एएसओसी सुंदरम शुक्ला, एडल्ट रिसोर्स दिलीप अवस्थी,नंदिनी तिवारी आयुक्त, आयुक्त संतोष कुमार सिंह,डॉ.आकांक्षा केसरी,कोषाध्यक्ष बीएस यादव,संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह, बुलबुल कमिश्नर सुमन मिश्रा,गाइड कमिश्नर सरिता वर्मा, सहायक स्काउट कमिश्नर जय सिंह,निरंजन सिंह,अनुपम श्रीवास्तव,धर्मेंद्र सिंह, सहायक गाइड कमिश्नर ज्योत्सना सिंह,उपासना तिवारी, मंजुलेश विश्वकर्मा,शेफाली रावत,ज्योति सिंह,अर्चना जायसवाल,संगठन आयुक्त वेद प्रकाश भगत, मीरा सिंह, ट्रेनिंग कमिश्नर फिरोज खान, भावना मंगोलकर, लीडर ट्रेनर पीयूष कुमार सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर राका कांत मिश्रा, इरशाद अहमद, दिलीप दिवाकर,हरि नारायण पांडेय, गायत्री यादव,प्रवीन कुमार सिंह, आजीवन सदस्य उपासना रानी वर्मा, प्रभाकर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे l
Anveshi India Bureau