प्रयागराज (नैनी) : जिला अपराध निरोधक समिति, यमुनानगर यूथ टीम ने बुधवार को नैनी (पीडीए) चौकी के नवनियुक्त प्रभारी अमित कुमार का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। यूथ टीम प्रभारी मनीष विश्वकर्मा के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने अंगवस्त्र, गुलदस्ता, मिठाई और प्रभु श्रीराम जी की फोटो-चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों ने नैनी क्षेत्र में चल रहे यातायात जागरूकता अभियान, आगामी माघ मेले की तैयारियों और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्थाओं पर प्रभारी अमित कुमार से विस्तृत चर्चा की। साथ ही दिल्ली में हाल ही में हुई घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
समिति सदस्यों ने विश्वास जताया कि प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में नैनी क्षेत्र में नशामुक्ति, चोरी, छिनैती, और गुंडागर्दी जैसी गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी। यूथ टीम ने पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर काशीराम चौकी प्रभारी रामानंद विश्वकर्मा का भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे विमल सक्सेना, अतुल सिंह, सक्षम शर्मा, गौरव विश्वकर्मा, विनोद केसरवानी, नीरज कुशवाहा, संदीप चंद्र श्रीवास्तव, अश्वनी कुशवाहा और सोहनलाल पांडेय।
Anveshi India Bureau



