प्रयागराज।जिला विद्यालय निरीक्षक भारतस्काउट/गाइड के मुख्यआयुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह के आदेशानुसार समग्र शिक्षा स्कूल के तहत स्काउट/गाइड जनपद स्तरीय स्कूली बैन्ड प्रतियोगिता 12 सितंबर 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रांगण में प्रातः 9:30 बजे से आयोजित होगी।इस प्रतियोगिता में जनपद के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता/ मान्यता प्राप्त विद्यालय / केंद्रीय विद्यालय /सी• आई• एस• सी•/ सी• बी• एस•सी• बोर्ड के विद्यालय प्रतिभाग करेंगें। बैंड प्रतियोगिता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोडल प्रभारी दिलीप कुमार,राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के स्कूली बैन्ड प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।सभी विद्यालय पूर्णतया प्रपत्र सहित प्रारुप एक व दो पूर्ण कर अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षरित कराकर जनपद स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
Anveshi India Bureau