जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को माघ मेलाधिकारी ऋषिराज के साथ माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मेले की बसावट हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शेष बचे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आचार्य बाड़ा, दंडीबाड़ा, खाकचौक सहित अन्य क्षेत्रों एवं ओल्ड जीटी मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समतलीकरण, सड़क निर्माण हेतु चकर प्लेट बिछाने, विद्युतीकरण, पेयजल आपूर्ति, सीवर लाइन बिछाने, विद्युत विभाग की एचटी एवं एलटी लाइन खींचने तथा घाटों के निर्माण एवं कटाव निरोधक कार्यों की भौतिक प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैनपावर, शिफ्ट एवं आवश्यक संसाधन बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जा सकें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने नागवासुकी मंदिर के सामने नाले के पानी के शोधन हेतु जिओट्यूब के माध्यम से की जा रही व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी ट्रैफिक श्री नीरज कुमार पाण्डेय, अपर मेलाधिकारी श्री दयानंद प्रसाद, उपजिलाधिकारी श्री विवेक शुक्ला एवं श्री अभिनव पाठक, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी श्री सुरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम श्री आशुतोष सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



