इलाहाबाद संग्रहालय में आज अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की जयन्ती के अवसर पर उनकी संग्रहालय स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ ही उनकी कॉल्ट पिस्तौल जो कि इलाहाबाद संग्रहालय में संरक्षित उनकी आखिरी निशानी है का एक दिन के लिए प्रदर्शन संग्रहालय के केन्द्रीय कक्ष में जनसामान्य के लिए किया गया।
प्रदर्श का अनावरण विजय विश्वास पंत, आयुक्त, प्रयागराज मण्डल ने किया। अपने वक्तव्य में श्री पंत ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के भारतीय स्वतंत्रता में योगदान का भावास्मरण करते हुए कहा कि आजाद जी की यादें प्रयागराज तथा आजाद उद्यान से जुड़ी हुई हैं। इसी आजाद उद्यान में स्थित इलाहाबाद राष्ट्रीय संग्रहालय में आज अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस पर आकर उनकी प्रिय पिस्तौल बमतुल बुखारा का अनावरण करना मेरे लिए गौरव तथा सौभाग्य का विषय है। उन्होंने निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय राजेश प्रसाद तथा संग्रहालय प्रशासन को इस महत्वपूर्ण तथा सुंदर आयोजन हेतु बधाई दी।
निदेशक राजेश प्रसाद ने इस एक दिवसीय आयोजन की रूपरेखा तथा उद्देश्य के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पिस्तौल यहां पर संरक्षित है, यह संग्रहालय के लिए सौभाग्य का विषय है जिससे देश के नागरिकों तथा प्रयागराज वासियों की भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं जिसका सम्मान करते हुए आज उनकी जयंती पर पिस्तौल को दर्शनार्थ प्रदर्शित किया गया है।
अनावरण के पश्चात् निदेशक राजेश प्रसाद ने मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सहित विशिष्ट अतिथियों प्रोफेसर योगेश्वर तिवारी, पूर्व विभागाध्यक्ष, मध्यकालीन इतिहास विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा वीरेंद्र पाठक, वरिष्ठ पत्रकार का स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ सन्जू मिश्रा, सहायक संग्रहाध्यक्ष तथा संयोजन सहयोग डॉ सुशील शुक्ल ने किया। इस अवसर पर संग्रहालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau