प्रयागराज 24 अक्टूबर, 2025। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, निर्माण परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक से उप निदेशक मण्डी के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने विगत मण्डलीय समीक्षा बैठक में सभी मण्डलीय अधिकारियों को मण्डल के जनपदों में नियमित अंतराल पर भ्रमण करते हुए योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बंधित जिलाधिकारियों से मिलकर परियोजनाओं की प्रगति से उन्हें अनिवार्य रूप से अवगत कराये जाने का निर्देश दिए थे। तत्क्रम में 18 मण्डलीय अधिकारियों के द्वारा उपरोक्त आदेश के अनुपालन में निरीक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त कराया गया एवं कुछ मण्डलीय अधिकारियों की रिपोर्ट अप्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं आज ही भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Anveshi India Bureau



