आज मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी ने नैनी, करछना, प्रयागराज छिवकी एवं जसरा स्टेशन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं को और अधिक उन्नत करने पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की । इस निरीक्षण के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, संजय, सिंह; वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, श्रीकृष्ण शुक्ल; वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, सीताराम प्रजापति; वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम, श्री शैलेश सहित अन्य अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे ।
मण्डल रेल प्रबंधक ने नैनी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाकुंभ -2025 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के ठहरने के लिए बनाए गए शेड का निरीक्षण किया और आगमी समय में इसके बेहतर उपयोग के लिए संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया । निरीक्षण के अगले क्रम में करछना स्टेशन पर निर्माणाधीन स्टेशन भवन, फुट ओवर ब्रिज एवं प्लेटफ़ॉर्म का निरीक्षण किया गया और इसे मानकों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये ।
मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने निरीक्षण के अगले क्रम में प्रयागराज छिवकी स्टेशन का निरीक्षण किया गया । प्रयागराज छिवकी स्टेशन फुट ओवर ब्रिज एवं रैम्प के चौड़ीकरण एवं यात्री सुविधाओं के विकास के लिए अधिकारियों से चर्चा की । मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने निरीक्षण के अगले क्रम में प्रयागराज मण्डल में माल लदान को विस्तारित करने के लिए जसरा स्टेशन का निरीक्षण किया । जसरा स्टेशन पर व्यापारिक गतिविधियों के लिए लॉजिसटिक पार्क गुड्स शेड के निर्माण की संभावनाओं पर बातचीत की ।
Anveshi India Bureau