Wednesday, July 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajमण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं, मार्गवार सड़क दुर्घटनाओं, तीन या तीन से अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाली सड़क की जांच, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले राहवीर योजना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के कैशलेस उपचार सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को पूर्व में राहवीर योजना के तहत 5 हजार रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दिया गया है। मण्डलायुक्त ने इस योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के उपचार हेतु 1.5 लाख रूपये तक की कैशलेस उपचार की व्यवस्था का प्रावधान है।

हाईवे पर तैनात की जाने वाली एम्बुलेंस की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने इसकी रैण्डम जांच करने तथा निर्धारित दूरी के अन्तर्गत एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को हाईवे पर तैनात एम्बुलेंस में निर्धारित मानक के अनुरूप उपलब्ध संसाधनों का परीक्षण करते हुए मानक के अनुरूप सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने हाईवे से जुड़ने वाली अन्य विभागों की सड़कों के चौराहों पर सडक दुर्घटना को रोकने के लिए प्रत्येक दिशा पर बिलकिंग लाइट, पेंटेड रम्बल स्ट्रीप, मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर, विशेष लाइट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है, जिससे कि चौराहों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा लेप्रोसी चौराहें के पास मध्य प्रदेश एवं रीवा की ओर से आने वाले वाहनों को अनावश्यक रोके जाने का विषय उठाये जाने पर मण्डलायुक्त ने पुलिस विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों को इसपर निगरानी रखने एवं अनावश्यक रूप से वाहनों को न रोके जाने के निर्देश दिए है।

बैठक में चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉटों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि इसमें अन्य स्थान जहां पर अधिक संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती है, उनको भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए वहां पर दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जाये। मण्डलायुक्त ने प्रवर्तन एवं जांच की प्रभावी कार्यवाही करते हुए हेलमेट न लगाने वाले, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले, मोबाइल का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वाले तथा यातायात के नियमों का अनुपालन न करने वाले लोगो के विरूद्ध चालान सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ मण्डलायुक्त ने पेट्रोल पम्प के मालिको के साथ बैठक करते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाये जाने पर ही पेट्रोल दिए जाने की व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। बैठक में नो इंट्री के समय से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के प्रतिबंध का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि फिटनेस के नाम पर अनावश्यक रूप से किसी को परेशान न किया जाये।

इस अवसर पर एडीसीपी कुुलजीत सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी, संजी कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य टैक्सी टेम्पों यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी तथा ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी कमल मिश्रा, शुभम मिश्रा, विजयकांत तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments