दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज ने दिब्यांग जनों के लिए कार्य करने लिए दिब्यांग समाज सेवी लवलेश सिंह को दिब्यांग जन सम्मान से सम्मानित किया। बचपन डे केयर सेंटर पर आयोजित दिब्याग जन समारोह में दिब्यांग होते हुए दिब्यंगो एवम समाज की सेवा करने वाले लवलेश सिंह को ये सम्मान प्रदान किया गया। ये दिब्यांग होते हुए दिब्यांगो एवम समाज सेवा में विगत पंद्रह वर्षों से कार्य कर रहे है। उपनिदेशक दिब्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी श्री अभय कुमार श्रीवास्तव ने बुके एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर ज़िला दिब्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम, अधीक्षक छात्रावास, संदीप कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी, आदि बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau