Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajडॉ. तोगड़िया सनातन एकता मिशन के कार्यक्रम में हुए शामिल

डॉ. तोगड़िया सनातन एकता मिशन के कार्यक्रम में हुए शामिल

विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने कहा है कि देश के 100 करोड हिन्दुओं को इजरायल से सबक लेना चाहिये। वहाँ की 90 लाख की आबादी 12 देशों की 15 करोड जनसंख्या पर भारी हैं, जबकि यहाँ पर 100 करोड हिन्दुओं की 15 करोड आबादी वाले ठुकाई कर रहे है। यह बातें विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रवीण तोगड़िया ने बालसन चौराहा स्थित सनातन एकता मिशन के सभागार में आज कहीं। डा प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि
आज देश के 50 लाख लोग हनुमान चालीसा का योजनाबद्व पाठ कर रहे है। आने वाले समय में 25 करोड हनुमान भक्त एक साथ हाथ उठाकर हनुमान चालीसा का उद्घोष करेंगे, यह विश्व हिन्दू परिषद का मिशन है। उन्होने कहा कि हनुमान चालीसा से आर्मी वाली ट्रेनिंग अपने आप आ जायेगी। फिर हिन्दू इतना मजबूत हो जायेगा कि उसे परेशान करना तो दूर, किसी हिन्दू की तरफ देखने का भी किसी में साहस नहीं होगा। यह एक्शन प्लान बहुत आगे बढ़ चुका है। डा प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि प्रत्येक हिन्दू से इस अभियान में शामिल होने का आहवाहन किया।

इसके पूर्व सनातन एकता मिशन के संरक्षक पं देवराज पाठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक पाठक विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रवीण तोगड़िया का माल्यार्पण कर बुके देकर स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक ने कहा कि सनातन के मूल में जो भावना है वह है सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयः इसी भावना के अनुरूप समाज आचरण करें किन्तु इसी का पूरक मंत्र भी है अहिंसा परमो धर्मः धर्म हिंसा तथैव च, किसी को भी इस मंत्र को नहीं भूलना चाहिये।

कार्यक्रम में सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक, संरक्षक देवराज पाठक, राजेन्द्र पाण्डेय, सीतासरण शास्त्री, विपुलेश त्रिपाठी, अनूप त्रिपाठी, शैलेन्द्र अवस्थी, दिलीप द्विवेदी, डा एसके पाण्डेय, डा टीएन पाण्डेय, सुधीर द्विवेदी, अनिल पाण्डेय, दिवाकर तिवारी, बृजबली तिवारी व जितेन्द्र तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments