मोती लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की माैत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उनकी बहन ने हत्या का शक जताते हुए संस्थान के ही एक असिस्टेंट प्रोफेसर व दो जूनियर डाॅक्टरों पर केस दर्ज कराया है। इनमें डाॅक्टर की सहपाठी महिला मित्र भी शामिल है।
बहन अदिति का आरोप है कि सीनियर डाॅक्टर शिवम गुप्ता उनके भाई को प्रताड़ित करते थे। इस बात की शिकायत के बावजूद असिस्टेंट प्रोफेसर सचिन यादव ने कोई कार्रवाई नहीं की। यही नहीं उन्होंने प्रताड़ित भी किया। उधर जूनियर डाॅक्टर अनामिका पर आरोप है कि उसने डाॅक्टर कार्तिकेय को अपमानित किया। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कराई जा रही है।
कार के भीतर मृत मिले थे जूनियर डॉक्टर कार्तिकेय
Courtsy amarujala.com