Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajDoctor Death Case: डाॅक्टर की माैत में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत तीन पर...

Doctor Death Case: डाॅक्टर की माैत में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत तीन पर हत्या का केस, आरोपियों में गर्लफ्रेंड भी

मोती लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की माैत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उनकी बहन ने हत्या का शक जताते हुए संस्थान के ही एक असिस्टेंट प्रोफेसर व दो जूनियर डाॅक्टरों पर केस दर्ज कराया है। इनमें डाॅक्टर की सहपाठी महिला मित्र भी शामिल है।

बहन अदिति का आरोप है कि सीनियर डाॅक्टर शिवम गुप्ता उनके भाई को प्रताड़ित करते थे। इस बात की शिकायत के बावजूद असिस्टेंट प्रोफेसर सचिन यादव ने कोई कार्रवाई नहीं की। यही नहीं उन्होंने प्रताड़ित भी किया। उधर जूनियर डाॅक्टर अनामिका पर आरोप है कि उसने डाॅक्टर कार्तिकेय को अपमानित किया। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कराई जा रही है।
कार के भीतर मृत मिले थे जूनियर डॉक्टर कार्तिकेय

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट कार्तिकेय श्रीवास्तव (27) एसआरएन अस्पताल के पार्किंग एरिया में अपनी कार के भीतर मृत पड़े मिले थे। कार में एनेस्थीसिया में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन के दो वायल और सिरिंज मिली हैं। घटना को लेकर पहले आत्महत्या की आशंका जाहिर की गई थी।

कार्तिकेय मूल रूप से जिला कोटद्वार उत्तराखंड के रहने वाले थे और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट-2 के पद पर तैनात थे। शनिवार रात 10:30 के करीब वह अपनी कार में मृत पड़े मिले थे। सूचना पर डीसीपी नगर अभिषेक भारती व अन्य अफसर पहुंच गए। प्रारंभिक छानबीन और दोस्तों से पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments