Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomePrayagrajDonald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महाकुंभ में आमंत्रित करेगा...

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महाकुंभ में आमंत्रित करेगा जूना अखाड़ा, जीत की दी बधाई

अमेरिकी चुनाव में जीत पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि ट्रंप की जीत से विश्व में भारत-अमेरिका के रिश्तों को नया आयाम मिलेगा।

अमेरिकी चुनाव में जीत पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि ट्रंप की जीत से विश्व में भारत-अमेरिका के रिश्तों को नया आयाम मिलेगा। महंत हरि गिरि ने बताया कि महाकुंभ में ट्रंप को जूना अखाड़े की ओर से आमंत्रित किया जाएगा।

किन्नर अखाड़े के संतों ने रखा छठ व्रत, आज अर्घ्यदान

उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मां ने शिष्यों के साथ छठ व्रत रखा है। बुधवार को उन्होंने भगवान सूर्य का पूजन कर खरना किया। बृहस्पतिवार की शाम को किन्नर शिष्यों के साथ डूबते सूर्य को संगम पर शाम चार बजे अर्घ्य देंगी।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि इस व्रत के माध्यम से भगवान सूर्य और छठी मइया से विश्व के कल्याण की कामना की जाती है। इस दौरान महंत संजनानंद गिरि, संध्या, माही नंद गिरि, राधिका, दीवानी, सनाया, रेखा, मोहिनी, अनुष्का, पलक, विशाखा, पप्पी, नगमा उपस्थित थीं।

खरना पर रामायण पाठ से भक्तिमय हुई संगम के रेती

पूर्वांचल छठ पूजा समिति की ओर से संगम तट पर सूर्य आराधना के दूसरे दिन खरना में सस्वर रामायण पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर अखंड रामायण का यशराज मंडल ने पाठ शुरू किया। अखंड पाठ से पहले सूर्य देव के आदित्य हृदय का पाठ कर भव्य आरती की गई।समिति अध्यक्ष अजय राय और संरक्षक सुदामा सिंह की अगुआई में अखंड रामायण शुरू हुआ। इसमे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रामायण का गान किया। पाठ बृहस्पतिवार को पूरा होगा। प्रसाद वितरण के बाद दोपहर दो बजे से भोजपुरी भजन संध्या आरंभ होगी ।

महाकुंभ में विहिप कराएगा वेद और संत सम्मेलन

महाकुंभ को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विहिप के शिविर में इस बार वेद एवं संत सम्मेलन होंगे। बुधवार को विहिप प्रांत कार्यालय केसर भवन में कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित हुई।

विहिप के केंद्रीय महामंत्री (संगठन) मिलिंद परांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 जनवरी 23 फरवरी की अवधि में सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाने प सहमति बनी। प्रांत संगठन मंत्री (पूर्वी उत्तर प्रदेश) गजेंद्र ने बैठक में बताया कि विहिप के शिविर में केंद्रीय बैठक, मार्गदर्शक मंडल की बैठक, संत सम्मेलन, वेद सम्मेलन, महिला सम्मेलन, गोरक्षा सम्मेलन एवं समरसता सम्मेलन का आयोजन होगा।

प्रमुख स्नान पर्व के अवसर पर संगठन समाज के लिए भंडारे का आयोजन करेगा और शिविर चलाएगा। इन सबकी व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय सह-महामंत्री (संगठन) विनायक राव देशपांडे, केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर , क्षेत्र सत्संग प्रमुख दिवाकर जी, प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह, राजनारायण सिंह, विनोद अग्रवाल, कमला मिश्रा, पूनम पांडे, प्रभुति कांत, रविंद्र मोहन गोयल आदि मौजूद रहे।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments