अमेरिकी चुनाव में जीत पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि ट्रंप की जीत से विश्व में भारत-अमेरिका के रिश्तों को नया आयाम मिलेगा।
अमेरिकी चुनाव में जीत पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि ट्रंप की जीत से विश्व में भारत-अमेरिका के रिश्तों को नया आयाम मिलेगा। महंत हरि गिरि ने बताया कि महाकुंभ में ट्रंप को जूना अखाड़े की ओर से आमंत्रित किया जाएगा।
किन्नर अखाड़े के संतों ने रखा छठ व्रत, आज अर्घ्यदान
उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मां ने शिष्यों के साथ छठ व्रत रखा है। बुधवार को उन्होंने भगवान सूर्य का पूजन कर खरना किया। बृहस्पतिवार की शाम को किन्नर शिष्यों के साथ डूबते सूर्य को संगम पर शाम चार बजे अर्घ्य देंगी।
महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि इस व्रत के माध्यम से भगवान सूर्य और छठी मइया से विश्व के कल्याण की कामना की जाती है। इस दौरान महंत संजनानंद गिरि, संध्या, माही नंद गिरि, राधिका, दीवानी, सनाया, रेखा, मोहिनी, अनुष्का, पलक, विशाखा, पप्पी, नगमा उपस्थित थीं।
खरना पर रामायण पाठ से भक्तिमय हुई संगम के रेती
Courtsy amarujala.com