प्रतापगढ़। जनपद के विकास खंड मंगरौरा के हथसारा ग्राम सभा के मंगापुर गांव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हथसारा ग्राम प्रधान अनंत प्रकाश यादव फौजी ने डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
साथ ही केक काटकर जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया, इस दौरान मंगापुर से बुद्ध बिहार मंदिर भदौसी तक शोभायात्रा भी निकाली गई।
समारोह में वक्ताओं ने उनके जीवन, संघर्ष और समाज सुधार के प्रयासों पर प्रकाश डाला, लोगों ने बाबा साहेब द्वारा दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों के लिए किए गए कार्यों को याद किया।
डॉ. अम्बेडकर जी की जयंती सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और समानता का संदेश देने वाला दिन बन गया है, उनका जीवन आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरणा देता है।
इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष मुरलीधर गौतम, उपाध्यक्ष कमलेश सरोज, अजय यादव, कमलेश वर्मा, मनोज गौतम, रवि सरोज सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau