“डॉक्टर बनना सिर्फ एक पेशा नहीं, एक जिम्मेदारी है — हर मुस्कान में भरोसा और हर दर्द में राहत का नाम।
डॉक्टर्स डे उन सभी चिकित्सकों को सम्मानित करने का दिन है, जो निःस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा में लगे हैं। एक डेंटिस्ट होने के नाते, मैं यही कहना चाहूँगा कि आपकी मुस्कान सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, सेहत का प्रतीक भी है। अपने दांतों का ख्याल रखें, समय-समय पर डेंटल चेकअप करवाएं और स्वस्थ जीवन जीएं।
सभी डॉक्टर्स को नमन और समाज की सेवा में लगे हर स्वास्थ्य कर्मी को हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Doctors’ Day!”
डॉ. राहुल तिवारी,
BDS, MDS (Orthodontist,implantologist)
डॉ मोनिका तिवारी
BDS, MDS
(Pedodontist & RCT Specialist)
लोटस डेंटल क्लिनिक ,civil line प्रयागराज
किड्स & ब्रेसेज डेंटल ADA नैनी प्रयागराज
Anveshi India Bureau