Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajडॉ. आरपी वर्मा को इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड फार एजूकेशन एक्सीलेंस

डॉ. आरपी वर्मा को इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड फार एजूकेशन एक्सीलेंस

उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ शिक्षाविद और राजकीय डिग्री कालेज गोसाईंखेडा उन्नाव के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो (डा) आरपी वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इंटरनेशनल गोल्ड स्टार अवार्ड फार एजूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से 18 मई को नयी दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व प्रो (डा) आरपी वर्मा अम्बेडकर नगर के हाजीपुर ग्राम सभा निवासी हैं। प्रो वर्मा की शिक्षा दीक्षा इविवि, बीएचयू और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से लखनऊ विश्वविद्यालय से हुई है। लखनऊ विश्वविद्यालय से एम फिल, पीएचडी, डीलिट् के उपरांत प्रो वर्मा अध्ययन के क्षेत्र में उप्र के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में 15 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रो (डा) आरपी वर्मा उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज रहते हुए प्रतियोगियों के लिए उल्लेखनीय कार्य किया था। उन्होंने चयन बोर्ड की बिल्डिंग का निर्माण,
परीक्षा में कोडिंग – डी कोडिंग, प्रधानाचार्य व टीजीटी – पीजीटी परीक्षा का वर्ष -2011 में विज्ञापन जारी कर भर्ती कराया, चयन बोर्ड में वर्ष-2009 के पूर्व लंबित भर्तियों का निस्तारण कराया, प्रतियोगी छात्रों के लिए हेल्पलाइन, हेल्प डेस्क, परीक्षा के दौरान कार्बन कापी का प्रयोग, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य उल्लेखनीय कार्य किया था।

चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो आरपी वर्मा प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि भी हैं। इनकी कविताओं का की देशों में एवं विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है। विभिन्न विवि में शोधार्थी प्रो वर्मा के साहित्य पर पीएचडी की उपाधि के लिए शोध कार्य कर रहे है।

प्रो आरपी वर्मा ने साहित्य सहित अन्य विषयों पर 82 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 200 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है जबकि प्रो वर्मा ने विविध संगोष्ठियों में 150 शोध पत्र प्रस्तुत किया था जो प्रकाशित हो चुके है।

प्रो वर्मा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो आरपी वर्मा को डा रसाल अवार्ड, साहित्य सेवा श्री अवार्ड, डा अम्बेडकर अवार्ड, राष्ट्रीय गौरव अवार्ड, शिक्षक श्री अवार्ड, सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र अवार्ड, राष्ट्रभाषा अवार्ड, भारतीय शिक्षा रत्न अवार्ड, बेस्ट सिटीजन अवार्ड, फार एजूकेशनल डेवलपमेंट अवार्ड, सरस्वती अवार्ड, ग्लोबल एजुकेशनल अवार्ड, लीडरशिप अवार्ड, विद्यारत्न अवार्ड, विद्यासागर अवार्ड, राष्ट्रीय विद्या सरस्वती अवार्ड, इंटरनेशनल स्टेटस अवार्ड, फार इलेक्चुअल प्यूपल अवार्ड, इंटरनेशनल एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, फार टेलेण्टेड परसन, बेस्ट एजुकेसनिस्ट अवार्ड, जीवनोपलब्धि सम्मान , साहित्य वाचस्पति सारस्वत सम्मान (मानद उपाधि), भारतीय शिक्षा रत्न अवार्ड, बेस्ट सिटीजन अवार्ड फार एजूकेशनल डेवलपमेंट, महात्मा फुले भारत गौरव अवार्ड सहित पुरस्कार और सम्मान प्राप्त कर चुके है।

चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो (डा) आरपी वर्मा का कहना है कि साहित्य से समाज और देश की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज, देश के निर्माण में साहित्य की सबसे प्रमुख भूमिका होती है। अगर देश के भविष्य बच्चे संस्कारित और शिक्षित होंगे तो देश की चतुर्दिक उन्नति होगी।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments