प्रयागराज | अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट प्रयागराज के तत्वावधान में गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कॉलेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में भारत रत्न एवम् पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सभा को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन का साधन न मानकर समाज और मानव जीवन के संस्कार का माध्यम बताया। उनका विश्वास था कि एक आदर्श शिक्षक न केवल विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ता है, बल्कि पूरे राष्ट्र की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। आज हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेकर शिक्षा को मानवता और राष्ट्रोत्थान की शक्ति बनाना चाहिए।
कार्यक्रम में मिथिलेश मौर्य, साहिल पुष्पकर, प्रियांशु, अखिलेश कुमार, बृजेश यादव सहित छात्र-छात्राएं , अभिभावक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau