Dragon In Hindi: तमिल फिल्म ‘ड्रैगन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। अब यह फिल्म हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी पहुंचने वाली है। जानिए इसकी रिलीज डेट
साउथ फिल्में दर्शकों का खूब दिल जीत रही हैं। अब ये सिर्फ एक क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म है ‘ड्रैगन’। फरवरी में रिलीज हुई मूल रूप से तमिल भाषा की इस फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है। अब यह फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज हो रही है। आज शनिवार को इसका हिंदी ट्रेलर रिलीज हुआ है।


जमकर कर रही कमाई
फिल्म ‘ड्रैगन’ में प्रदीप रंगनाथन लीड रोल में हैं। अश्वथ मरिमुथु द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी में कयादु लोहार और अनुपमा परमेश्वरन भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हुई। अब भी सिनेमाघरों में टिकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 84.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड यह फिल्म 127.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
Courtsy amarujala.