Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeEntertainmentDragon In Hindi: हिंदी भाषा में आ रही तमिल फिल्म 'ड्रैगन', ट्रेलर...

Dragon In Hindi: हिंदी भाषा में आ रही तमिल फिल्म ‘ड्रैगन’, ट्रेलर के साथ हुआ रिलीज डेट का एलान, जानिए

Dragon In Hindi: तमिल फिल्म ‘ड्रैगन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। अब यह फिल्म हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी पहुंचने वाली है। जानिए इसकी रिलीज डेट

साउथ फिल्में दर्शकों का खूब दिल जीत रही हैं। अब ये सिर्फ एक क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म है ‘ड्रैगन’। फरवरी में रिलीज हुई मूल रूप से तमिल भाषा की इस फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है। अब यह फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज हो रही है। आज शनिवार को इसका हिंदी ट्रेलर रिलीज हुआ है।

 

Dragon Movie Trailer: Tamil film Set to Release Theatrically In Hindi this Month Know about Date
होली पर जमेगा रंग
सिनेमा के शौकीनों को होली का तोहफा मिला है। तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ड्रैगन’ हिंदी भाषा में होली के त्योहार पर रिलीज होगी। में 14 मार्च को रिलीज होगी। साउथ में इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिल्म 100 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो चुकी है।
Dragon Movie Trailer: Tamil film Set to Release Theatrically In Hindi this Month Know about Date

ब्रेकअल, पैसा-ताकत और…

 

आज फिल्म का हिंदी भाषा में ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह एक कॉलेज लव स्टोरी फिल्म है। फिल्म राघवन की कहानी है, जो जिसका ब्रेकअप हो जाता है। टूटे दिल के दर्द में वह अपनी पढ़ाई छोड़ देता है। प्यार और ताकत की कमी को पूरा करने के लिए वह  वित्तीय धोखाधड़ी की खतरनाक दुनिया में उतर जाता है। जैसे-जैसे वह झूठ के जाल में फंसता जाता है, उसका जीवन नियंत्रण से बाहर हो जाता है। धीरे-धीरे उसे अपने फैसलों के रिजल्ट मिलते हैं।

 

जमकर कर रही कमाई

 

फिल्म ‘ड्रैगन’ में प्रदीप रंगनाथन लीड रोल में हैं। अश्वथ मरिमुथु द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी में कयादु लोहार और अनुपमा परमेश्वरन भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हुई। अब भी सिनेमाघरों में टिकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 84.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड यह फिल्म 127.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

 

 

Courtsy amarujala.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments