प्रयागराज।नैनी स्थित एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय (शुआट्स) में आज मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम एनएसएस इकाई के द्वारा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक व स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी पीएन सिंह ने किया।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं व अध्यापकगण जागरुक हैं और अब हमारे ऊपर यह दायित्व है कि हम औरों को भी मतदान के महत्व को बताएं और उन्हें बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने गुड मॉर्निंग मैसेज के स्थान पर ’25 मई को बूथ पर जाएं वोट करें’ का मैसेज भेजने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो वी. सी. (प्रशासन) प्रोफेसर मेहता ने कहा कि ‘किसी भी लोकतंत्र की सफलता उसके शत-प्रतिशत मतदान से है,इसलिए हमें उत्साह के साथ मतदान प्रतिशत में अभिवृद्धि करना चाहिए।
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार बोस ने कहा कि 25 में को हम यह संकल्प लेकर बूथ पर जाएं कि हम वोट करेंगे और दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। वोट करना यह बताता है कि हम एक जागरूक नागरिक हैं।
प्रोफेसर भास्कर शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र का महत्व हमारे वोट देने से है और इसकी मजबूती के लिए आवश्यक है कि हम स्वयं वोट करें और दूसरों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम का संचालन शुआट्स एनएसएस इकाई के संयोजक अ. प्रो सत्यम केसरी ने किया ।इस अवसर पर स्वीप के नगर प्रभारी अनुपम परिहार हसबीन अहमद, इरशाद अहमद , पवन सिंह, मुकेश सिंह तथा विश्वविद्यालय की शिक्षिकाएं – शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।
Anveshi India Bureau