Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomePrayagrajएकता एवं अखंडता के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाना जरूरी-—शाभवी...

एकता एवं अखंडता के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाना जरूरी-—शाभवी पीठाधीष्वर

कुंभ नगर शाभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने जोर देकर कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना आज करोड़ों सनातन धर्मियों की आकांक्षा है। यदि भारत को हिंदू राष्ट्र तत्काल घोषित नहीं किया गया तो देश की एकता और अखंडता एक बार फिर खतरे में पड़ जायेगी। भारत एक बार विभाजन का दंश झेल चुका है। इसलिए इस पर विचार करने की जरूरत है। शाभवी पीठाधीष्वर बुधवार को कुंभनगर के सेक्टर 9 स्थित काली सेना शिविर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

 

शाम्भवी पीठाधीष्वर स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने कहा कि दुनिया में ईसाइयों के 127, मुस्लिमांे के 57, बौद्धों के 15 देष हैं। यहां तक कि यहूदियों का भी एक देष इजरायल है। लेकिन दुनिया में करीब पौने दो अरब हिंदुओं की आबादी है परंतु उसका एक भी देष नहीं है। यही कारण है कि सनातन संस्कृति पर दूसरे धर्म के लोगों का लगातार हमला हो रहा है। यदि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाता है तो सरकारें सनातन संस्कृति कि संरक्षण और संवर्धन के लिए कानूनी रूप से जिम्मेदारी होंगी। फिर भविष्य में कोई पाकिस्तान नहीं बनेगा। शाम्भवि पीठाधीश्वर ने कहा कि कुछ लोग सनातन बोर्ड के गठन की बात कर रहे हैं। यह बेतूकी बात है। इससे सीमित लोगों का देश के धार्मिक स्थलों पर एकाधिकार हो जायेगा। यदि देश हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाता है तो सनातन बोर्ड के गठन जैसी छोटी बात की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार अखाड़ों की निरंकुशता बढ़ती जा रही है, उससे साधु समाज आहत है। आज अखाड़ों के षंकरी परंपरा के अनुसार पुनर्गठन की जरूरत है। यदि शीघ्र ही इस दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया गया तो अखाड़ों की प्रासंगिता समाप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य ने अखाड़ों की स्थापना सनातन धर्म के संरक्षण और संवर्धन के लिए किया था। आज अखाड़ों में लिफाफे की कार्य संस्कृति प्रभावी हो गयी है। महामंडलेश्वर एवं मंडलेश्वर बनाये जाने में साधुता एवं विद्वता नहीं देखी जा रही है। यह संत समाज के समक्ष बहुत बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि एक फरवरी को काली सेना शिविर में साधु-संतों एवं विद्वान आचार्यों की सभा होगी, जिसमें अखाड़ों के शोधन एवं पुनर्गठन पर कार्य योेजना तैयार की जायेगी।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments