उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में जिले। के नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) देवव्रत सिंह को पदभार ग्रहण करने पर कार्यालय में पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह ने सभी को आश्वासन दिया कि शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की समस्याओ का संवेदनशीलता के साथ ससमय निस्तारण किया जायेगा । उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे कि बच्चों का ध्यान पढ़ाई में लगे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विश्व योग दिवस 21 जून शनिवार को संगम पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों से अपील की।
इस अवसर पर एकजुट के प्रदेश संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री संदीप शुक्ल, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश मौर्य ,मंडल मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, जिला मंत्री डी पी यादव, जिला कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, आशीष गुप्ता, विजय कुमार विद्रोही, गार्गी श्रीवास्तव, आकांक्षा कुशवाहा, शिव कुमार , मुकेश सिंह सहित अन्य शिक्षक , शिक्षिकाओं ने नवनियुक्त बीएसए को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
प्राथमिक बेसिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक नेताओं ने नवागत बीएसए देवव्रत सिंह को बुके देकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Anveshi India Bureau