Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomePrayagrajएकजुट के प्रतिनिधि मंडल ने 40 समस्याओं के शीध्र निस्तारण पर दिया...

एकजुट के प्रतिनिधि मंडल ने 40 समस्याओं के शीध्र निस्तारण पर दिया जोर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट ) का प्रतिनिधि मण्डल जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ जनपद में कार्यरत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय (एडेड विद्यालयों) के शिक्षकों की समस्यायों को लेकर आवश्यक बैठक डीआईओएस कार्यालय में हुई जिसमें नागरिक घोषणा पत्र (सिटीजन चार्टर), विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षकों का एनपीएस कटौती को अतिशीघ्र उनके जीपीएफ खाते में हस्तांतरित करने, अवशेष देयक का भुगतान, पदोन्नति तथा प्रोन्नत वेतनमान सहित लगभग 40 प्रकरणों पर विस्तार से वार्ता हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सभी प्रकरणों को ध्यान से सुना और लेखाधिकारी एवं पटल सहायकों को समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। डीआईओएस पीएन सिंह ने सिटीजन चार्टर का फ्लैक्स कार्यालय पर एक सप्ताह में लगाने के लिए सह जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया।

एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिले से लेकर शिक्षा निदेशालय और लखनऊ तक आंदोलन जारी रहेगा।

बैठक में एकजुट के प्रदेश संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री संदीप शुक्ल, मंडल मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष देवराज सिंह, जिला मंत्री डीपी यादव, जिला कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, आशीष गुप्ता, विजय कुमार विद्रोही, गार्गी श्रीवास्तव, आकांक्षा कुशवाहा, शिव कुमार पटेल, मुकेश सिंह सहित अन्य शिक्षक साथी शामिल हुए ।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments