एन यू जे प्रयागराज की मासिक बैठक शनिवार को संगठन के संरक्षक परवेज आलम की देखरेख में कर्नलगंज स्थित शहर समता हिंदी दैनिक के संपादक वा संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव के निवास पर संपन्न हुई । ।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने की।बैठक में 28 सितंबर को अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर सुलेम सराय स्थित नेहरू पार्क में संगठन के बैनर तले सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से एक एक पौधा रोपे जाने पर सहमति व्यक्त की।इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद जिया सिद्दीकी पर गुंडों द्वारा जान से मरने और लगातार उनको प्रताड़ित किए जाने पर शिकायत के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने पर पुलिस की कार्य शैली पर चिंता व्यक्त करते हुवे पर एक प्रतिनिधि मंडल ने अति शीघ्र ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की बात कहीं।इसके साथ ही कई अहम मुद्दों पर कलमकारों ने जमकर चर्चा करते हुवे नए कलमकारों को संस्था की सदस्यता दिलाए जाने की बात करी।बैठक में संरक्षक परवेज आलम के साथ ही उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधाकर पांडेय,धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव,अभय शंकर पांडेय,मो.जिया सिद्दीकी। महामंत्री राजीव कुमार सिंह,मधुर दरबारी,रंजीत निषाद,सौरभ कुमार आदर्श,इरफान खान के साथ ही सदस्य राजीव, नीरज लोडिया,शिव पांडेय,रूपेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Anveshi India Bureau