Sunday, September 14, 2025
spot_img
HomePrayagrajवृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एम आर शेरवानी कालेज में हुआ वृक्षारोपण

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एम आर शेरवानी कालेज में हुआ वृक्षारोपण

प्रयागराज ।पखवारे भर से चल रहे वृक्षारोपण महोत्सव कार्यक्रम के तहत एम आर शेरवानी इंटर कालेज सलाहपुर प्रयागराज में विद्यालय परिसर में कई प्रकार के फलदार वृक्ष के साथ अन्य प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद महमूद व शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा किया गया। गौरतलब है कि पिछले पखवारे भर से हर सार्वजनिक स्थल के साथ-साथ विद्यालय और महाविद्यालय, तालाब आदि स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा है जिसके तहत सदर तहसील के ब्लॉक कौड़िहार सेकंड स्थित शेरवानी इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा आम, जामुन, बरगद, नीम , सागवान, अशोक, आवला,अमरूद आदि वृक्षों का वृक्षारोपण कर प्रकृति हो हरा भरा रखने का संदेश दिया गया इस दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एहतेशाम आलम सिद्दीकी, वीरेंद्र कुमार पांडेय प्रवक्ता, भानु प्रताप सिंह प्रवक्ता, मोहम्मद अमीन खान,अब्दुल वहाब अंसारी, मोहम्मद शाहिद इरशाद अहमद,मोहम्मद आफताब आलम, नाजिया सुल्तान के अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महेंद्र राजकुमार,व अजय और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments