एस. एस. खन्ना महिला महाविद्यालय में दिनांक 11 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद के जयंती पर सूर्य नमस्कार दिवस का आयोजन किया गया
जिसका उद्घाटन महाविद्यालय की प्रचार्या प्रो.लालिमा सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि स्वामी जी भारतीय इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व में से एक थे उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा था कि संघर्ष जितना बड़ा होगा जीत उतनी ही शानदार होगी जो आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। बी.एड. संकाय की कोऑर्डिनेटर प्रो.मंजरी शुक्ला जी ने कहा कि, इस महान व्यक्तित्व के चरित्र का यदि एक छोटा सा अंश अपना ले तो हमें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। और हमें प्रतिदिन योगासन एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास अपने जीवन में अपनाना चाहिए जिससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे । योगाचार्य डॉ प्रशांत तिवारी ने सभी छात्राओं को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और उसके लाभ भी बताएं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के बी.एड, बी ए एल.एल बी, कॉमर्स, बीए, बी.एस.सी, सभी संकाय के छात्राओं ने भाग लिए और इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।
Anveshi India Bureau