विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा 22.मई से 05जून के दौरान उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज द्वारा प्लास्टिक के रोकथाम हेतु मुख्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों के बच्चों के मध्य जागरूकता हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का अरावली सभाकक्ष में किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगता में प्रथम पुरस्कार मास्टर देवांश माहौर पुत्र दलीप सिंह – कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक/ कार्मिक विभाग मुख्यालय को प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर महोदय अनिमेष कुमार सिन्हा द्वारा प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक/उमरे/ मुख्यालय ने किया। साथ ही पर्यावरण पर सेमीनार का आयोजन किया । इस अवसर पर मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने पूरे उत्साह से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोगी कर्मचारी दलीप सिंह – मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक/कार्मिक विभाग का विशेष योगदान रहा ।
Anveshi India Bureau